अब जसप्रीत बुमराह के इस पोस्ट से मचा बवाल, होने लगे ट्रोल, मोहम्मद सिराज से जुड़ा मामला
Mohammed Siraj vs Jasprit Bumrah: जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज 2-2 से बराबर पर खत्म होने के बाद एक पोस्ट शेयर किया. फैंस मोहम्मद सिराज से जोड़कर उन्हें ट्रोल करने लगे.

भारत का इंग्लैंड दौरा ऐतिहासिक रहा, पहली बार टेस्ट कप्तानी कर रहे शुभमन गिल के साथ यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह ने शानदार प्रदर्शन किया. बुमराह को लेकर पहले से तय था कि वह इस सीरीज में कुल 3 मैच खेलेंगे, उन्होंने पहला, तीसरा और चौथा टेस्ट खेला. हालांकि भारत को सिर्फ उन्ही 2 टेस्ट में जीत मिली, जिसमें वह नहीं खेले थे. दुनिया के नंबर-1 टेस्ट गेंदबाज बुमराह ने 2-2 से सीरीज खत्म होने के बाद एक पोस्ट किया, जिस पर फैंस उन्हें ट्रोल करने लगे.
जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में मोहम्मद सिराज ने 5वें टेस्ट में 9 विकेट लिए थे, अंतिम दिन उन्होंने 4 में से 3 विकेट लेकर भारत को 6 रन से जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. इस जीत के सहारे भारत सीरीज को 2-2 से बराबर करने में सफल रही. बुमराह 5वें टेस्ट से पहले ही घुटने में चोट के चलते भारत लौट आए थे. सिराज ने इस मैच में प्लेयर ऑफ़ द मैच अवार्ड जीतने के बाद कहा कि अगर बुमराह भी साथ होते तो जीत की ख़ुशी और ज्यादा होती. बुमराह ने भी इस सीरीज के खत्म होने के बाद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट किया और लिखा, "एक बेहद प्रतिस्पर्धी और रोमांचक टेस्ट सीरीज़ से हम बेहतरीन यादें लेकर आए हैं! आगे क्या होगा, इसका बेसब्री से इंतज़ार है."
Is Bumrah insecure with Siraj ? pic.twitter.com/B7vrMM0QuY
— Shah (@Iamshah0000) August 5, 2025
जसप्रीत बुमराह क्यों हुए ट्रोल
इस पोस्ट पर बुमराह को कुछ फैंस ट्रोल करने लगे, इसकी वजह थी कि उन्होंने अपने पोस्ट में मोहम्मद सिराज का नाम नहीं लिया. एक यूजर ने लिखा कि "क्या बुमराह सिराज से इनसिक्योर है?"
मोहम्मद सिराज ने 5 टेस्ट में 23 विकेट लिए, वह इंग्लैंड में एक टेस्ट सीरीज सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने. उनके आलावा सिर्फ बुमराह ने इंग्लैंड में एक सीरीज में 23 विकेट लिए हैं. एक यूजर ने लिखा, "जसप्रीत बुमराह का ये पोस्ट बहुत इंटरेस्टिंग है, सिराज की सराहना नहीं की. प्रसिद्ध कृष्णा और गिल के लिए भी कुछ नहीं लिखा."
Very interesting Insta post by Jasprit Bumrah.
— Farrago Abdullah Parody (@abdullah_0mar) August 5, 2025
No appreciation of Siraj.
No appreciation of Prasidh Krishna. No appreciation of Shubman Gill. pic.twitter.com/hon7yCsbcA
Expected few words of appreciation for Siraj or even a picture atleast but Bumrah did neither 💔 pic.twitter.com/JjJaGte6jy
— Dinda Academy (@academy_dinda) August 5, 2025
जसप्रीत बुमराह के सपोर्ट में भी फैंस
बधाई पोस्ट में सिराज का नाम नहीं लिखने और सभी 5 मैच नहीं खेलने के लिए जसप्रीत बुमराह को ट्रोल करना बेवकूफाना सा है. सभी जानते हैं कि बुमराह ने अपनी शानदार गेंदबाजी के दम पर टीम को कितने महत्वपूर्ण मैच जिताए हैं, वह ऐसे ही टेस्ट के नंबर 1 गेंदबाज नहीं बने. एक तरह बुमराह की ट्रोलिंग हुई तो दूसरी तरफ उनके सपोर्ट में भी फैंस नजर आए.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
















