430 पर थे 3 विकेट, फिर विकेटों का पतझड़ और 41 रन के भीतर सिमटी पूरी टीम; भारत ने पहली पारी में बनाए 471 रन
IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में टीम इंडिया ने 471 रन बनाए हैं. शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत ने शतक लगाया.

IND vs ENG First Innings Scorecard: इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में टीम इंडिया ने 471 रन बनाए हैं. भारतीय टीम के लिए शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत ने शतक लगाया. दूसरे दिन इंग्लैंड के गेंदबाज पूरी तरह भारतीय बैटिंग पर हावी रहे क्योंकि टीम इंडिया ने आखिरी 7 विकेट महज 41 रनों के भीतर गंवा दिए थे.
दूसरे दिन भारतीय टीम ने 359/3 के स्कोर से अपनी पारी को आगे बढ़ाया था. ऋषभ पंत ने तेजतर्रार अंदाज में बैटिंग करते हुए अपना शतक पूरा किया. वहीं शुभमन गिल 150 रन बनाने से चूक गए थे, उन्हें 147 के स्कोर पर शोएब बशीर ने आउट किया. वहीं पंत ने 134 रनों की पारी खेली. उसके बाद क्रीज पर आए 6 बल्लेबाजों में से सिर्फ एक खिलाड़ी रनों के मामले में दहाई का आंकड़ा छू पाया.
41 रन में गिर गए 7 विकेट
भारतीय टीम ने एक समय 3 विकेट के नुकसान पर 430 रन बना लिए थे. टीम इंडिया ने बाकी 7 विकेट मात्र 41 रनों के भीतर गंवा दिए. 8 साल बाद टीम में वापसी करने वाले करुण नायर खाता तक नहीं खोल पाए. आखिरी 6 बल्लेबाजों में सिर्फ रवींद्र जडेजा 10 रनों का आंकड़ा छू सके. बतौर ऑलराउंडर प्लेइंग इलेवन में चुने गए शार्दुल ठाकुर भी महज 1 रन बनाकर चलते बने. रवींद्र जडेजा ने 11 रन बनाए.
दूसरी ओर इंग्लैंड की गेंदबाजी की बात करें तो बेन स्टोक्स और जोश टंग दूसरे दिन टीम इंडिया पर कहर बनकर टूटे. स्टोक्स और टंग ने कुल चार-चार विकेट लिए. वहीं ब्राइडन कार्स और शोएब बशीर ने एक-एक विकेट लिया. इसी के साथ भारतीय टीम के नाम एक खराब रिकॉर्ड भी जुड़ गया है. अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में यह सबसे कम स्कोर है जब किसी टीम के 3 बल्लेबाजों ने एक ही पारी में शतक लगाया हो/
यह भी पढ़ें:
गिल को आउट करने वाले गेंदबाज का क्या है पाकिस्तान से कनेक्शन? कप्तान को हाईएस्ट स्कोर बनाने से रोका
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















