गिल को आउट करने वाले गेंदबाज का क्या है पाकिस्तान से कनेक्शन? कप्तान को हाईएस्ट स्कोर बनाने से रोका
Shubman Gill Dismissed: भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल 150 रन का आंकड़ा हासिल करने से पहले ही आउट हो गए. गिल को आउट करने वाले गेंदबाज का पाकिस्तान से क्या कनेक्शन है, यहां जानिए.

Shubman Gill Dismissed In Leeds Test: भारत और इंग्लैंड टेस्ट मैच का दूसरा दिन चल रहा है. भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल और उपकप्तान ऋषभ पंत शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे. लेकिन पहले सेशन में ही गिल की विकेट गिर गई और कप्तान के तौर पर वे अपना हाईएस्ट स्कोर बनाने से चूक गए. इंग्लैंड के स्पिन गेंदबाद शोएब बशीर ने गिल को आउट किया.
शोएब बशीर का पाकिस्तानी कनेक्शन
भारत के कप्तान शुभमन गिल को आउट करने वाले गेंदबाज शोएब बशीर का पाकिस्तान से भी कनेक्शन है. शोएब बशीर का जन्म तो इंग्लैंड में हुआ है, लेकिन वे पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर इलाके से भी ताल्लुक रखते हैं. इनके माता-पिता की जड़ें इस जगह से जुड़ी हुई हैं. इसी वजह से शोएब बशीर पाकिस्तानी मूल के ब्रिटिश क्रिकेटर हैं.
हाईएस्ट स्कोर बनाने से चूके कप्तान
शुभमन गिल ने 227 गेंदों में 147 रनों की कप्तानी पारी खेली. मैच के पहले दिन शतक बनाने के बाद ही गिल ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए. गिल बतौर कप्तान अपने डेब्यू मैच में शतक बनाने वाले पांचवें भारतीय बल्लेबाज बन गए. इस लिस्ट में विजय हजारे, सुनील गावस्कर, दिलीप वेंगसरकर और विराट कोहली का नाम भी शामिल है.
शुभमन गिल ने 147 रनों की शानदार पारी खेली, लेकिन वो बतौर कप्तान अपने पहले मैच में करीब 75 साल पुराना रिकॉर्ड बनाने से चूक गए. भारतीय क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी विजय हजारे ने 1951 में दिल्ली में इंग्लैंड के खिलाफ 164 रनों की नाबाद पारी खेली थी, ये उनका बतौर कप्तान पहला मैच था. अगर गिल 17 रन और बना लेते, तो वे इस 75 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी भी कर पाते. वहीं गिल के इन 147 रनों ने टीम इंडिया को मजबूत स्थिति में खड़ा कर दिया है.
End of a magnificent knock and a fine partnership 👏👏
— BCCI (@BCCI) June 21, 2025
Captain Shubman Gill departs after scoring 147 (227), his highest score in Test cricket 🙌
Updates ▶️ https://t.co/CuzAEnBkyu#TeamIndia | #ENGvIND | @ShubmanGill pic.twitter.com/2dTF9lB5nF
यह भी पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
















