एक्सप्लोरर
विराट कोहली ने किया इशारा, तीसरे और फाइनल टी20 मैच के लिए बदली जा सकती है टीम इंडिया
टीम इंडिया ने दूसरा टी20 जीतकर सीरीज पर भी कब्जा कर लिया है. अब टीम को अपना आखिरी टी20 मैच खेलना है जहां विराट कोहली ने इशारा किया है कि वो टीम में ढेर सारे बदलाव कर सकते हैं और युवाओं को मौका दे सकते हैं.

भारत ने कल दूसरे टी20 मुकाबले में वेस्टइंडीज को 2-0 से मात देकर सीरीज पर कब्जा कर लिया है. अब टीम के कप्तान ने इस बात की तरफ इशारा किया है कि वो फाइनल टी20 में टीम में बदलाव कर सकते है. भारत ने कल का मैच डीएल नियम की मदद से 22 रनों से जीत लिया तो वहीं सीरीज भी अपने नाम कर ली. अब बस इस सीरीज का एक आखिरी मुकाबला खेला जाना है. कोहली ने अपने प्रदर्शन के लिए खिलाड़ियों की तारीफ की तो वहीं इस बात पर भी इशारा किया कि वो तीसरे और आखिरी मैच में कुछ और खिलाड़ियों को मौका दे सकते हैं. कोहली ने कहा, '' हम जीत को ही प्राथमिकता दे रहे हैं. सीरीज जीतने के बाद हमारे पास अब नए खिलाड़ियों को खिलाने का मौका मिल गया है.'' बता दें कि अब दोनों टीमें फाइनल और आखिरी टी20 मैच के लिए गयाना रवाना हो चुकी हैं. तीसरे टी20 की अगर बात करें तो श्रेयस अय्यर और लेग ब्रेक गेंदबाज राहुल चहर को मौका दिया जा सकता है. वहीं इस बात से भी हैरानी नहीं होगी अगर दीपक चहर को भी मौका दिया जाता है. हालांकि यहां ये भी देखने वाली बात होगी कि रिषभ पंत जिन्होंने दो मैचों में 4 और 0 रन बनाए हैं उन्हें ड्रॉप कर केएल राहुल को मौका दिया जा सकता है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
विश्व
साउथ सिनेमा
Source: IOCL


















