पहले टेस्ट शतक को दोहरे शतक में बदलने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बने मयंक अग्रवाल
साउथ अफ्रीका के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करने वाले मयंक अग्रवाल अपने पहले टेस्ट शतक को दोहरे शतक में बदलने वाला भारत के चौथे खिलाड़ी बने हैं.

साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन ओपनर बल्लेबाज मयंक अग्रवाल के धमाकेदार दोहरे शतक से भारत ने अपनी स्थिति मजबूत कर ली है. मयंक का टेस्ट फॉर्मेट में यह पहला दोहरा शतक है. इस दोहरे शतक के साथ ही मयंक के नाम टेस्ट क्रिकेट में एक बड़ा रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया.
मयंक अग्रवाल भारत के चौथे ऐसे ओपनर बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने अपने पहले टेस्ट शतक को दोहरे शतक में बदलने का कारनामा किया है. मयंक से पहले तीन भारतीय बल्लेबाजों ने अपने पहले टेस्ट शतक को दोहरे शतक में बदल चुके हैं.
मयंक ने इस अपनी इस पारी में 371 गेंदों का सामना करते हुए 215 रनों की पारी खेली.इस लिस्ट में सबसे पहला नाम दिलिप सरदेसाई का आता है जिन्होंने साल 1965 में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने पहले टेस्ट शतक को दोहरे शतक में बदला था. वहीं भारत के पूर्व क्रिकेट विनोद कांबली ने साल 1993 में टेस्ट क्रिकेट में अपने पहले टेस्ट शतक को दोहरे शतक में बदलने का कारनामा किया था.
इसके अलावा साल 2016 में करुण ने नायर ने भी इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में ऐसा ही कमाल किया था. नायर ने अपने पहले टेस्ट शतक को ना सिर्फ दोहरे शतक में बल्की उन्होंने इसे तीसरे शतक के रूप में तब्दिल किया था.
इस मुकाबले में करुण ने नाबाद 303 रनों की पारी खेली थी.
इससे पहले मयंक ने इस मुकाबले में रोहित शर्मा के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए रिकॉर्ड 317 रनों की ओपनिंग साझेदारी की. रोहित ने भी ओपनर बल्लेबाज के तौर पर इस मुकाबले में अपना पहला टेस्ट जड़ा और 176 रनों की पारी खेलकर आउट हुए.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
















