IND vs PAK: कपिल देव ने बताया भारत के लिए कौन दो खिलाड़ी होंगे अहम, जानें क्या बताया टीमों की हार का कारण
India vs Pakistan Asia Cup 2022: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान कपिल देव ने भारत और पाकिस्तान के मैच को लेकर प्रतिक्रिया दी है.

India vs Pakistan KL Rahul Bhuvneshwar Kumar Asia Cup 2022 : भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2022 का सुपर-4 मैच खेला जाएगा. यह मुकाबला रविवार को आयोजित होगा. इससे पहले भारत ने ग्रुप मैच में पाक को 5 विकेट से हराया था. इस मुकाबले से पहले भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने बताया कि टीमें किस वजह से मैच हार जाती हैं. कपिल देव ने उन दो खिलाड़ियों के नाम भी बताए जिनका प्रदर्शन भारत के लिए अहम होगा.
पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव ने 'एबीपी न्यूज' से बात करते हुए कहा, ''टीम छोटी-छोटी गलतियों से हारती हैं और छोटी-छोटी चीजों से जीतती है. हमें यह देखना है कि कौनसी टीम कम गलतियां करती है. मुझे लगता है टॉस कुछ हद तक महत्वपूर्ण होता है. अगर टॉस हारने के बाद आपके कंधे गिर जाएं तो यह गलत है. आपको थिकिंग बहुत जरूरती है, पॉजिटिव थॉट प्रोसेस होना चाहिए. टॉस जीतो या न जीतो मैच जीतो.''
उन्होंने टीम इंडिया के लिए अहम खिलाड़ियों का जिक्र करते हुए कहा कि मैं केएल राहुल और भुवनेश्वर कुमार का नाम लेना चाहूंगा. अगर हम बड़े खिलाड़ियों की बात करें तो वे बड़े ही हैं. लेकिन ये दोनों खिलाड़ी भी मैच विनिंग हैं.
कपिल देव ने खिलाड़ियों पर दबाव को लेकर कहा, ''आप प्रेशर पर मत जाइए. आप गेम पर रहिए और मोमेंट पर रहिए. अगर कोई 150 रन बना रहा है तो इस पर गौर करना चाहिए. अगर आप प्रेशर का सोचोगे तो रन नहीं बनने वाले. अगर आप बॉलिंग करने जा रहे हैं तो ये सोचिए कि आउट कैसे करेंगे. आप प्रेशर को प्लेजर में चेंज कर देंगे तो मजा आएगा.''
IND VS PAK | रेगिस्तान में आएगी आंधी, इंडिया की होगी चांदी @GSV1980 | @romanaisarkhan| @therealkapildev | @azharflicks | @SAfridiOfficial#AsiaCup2022 #INDvsPAK #IndiaVsPakistan pic.twitter.com/cQB8pEFqdS
— ABP News (@ABPNews) September 3, 2022
यह भी पढ़ें : Asia Cup 2022: पाक के खिलाफ मैच से पहले भारतीय टीम की मुश्किलें बढ़ीं, वायरल फीवर की चपेट में आया यह तेज गेंदबाज
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















