IND vs PAK, Asia Cup: हार्दिक पांड्या चोटिल होकर मैदान से हुए बाहर
एशिया कप में पाकिस्तान खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में भारत को बड़ा झटका लगा है. भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या चोटिल होकर मैदान से बाहर हो गए हैं. हार्दिक को पारी के 18वें ओवर की चौथी गेंद पर चोट लगी जिसकी वजह उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा.
एशिया कप में पाकिस्तान खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में भारत को बड़ा झटका लगा है. भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या चोटिल होकर मैदान से बाहर हो गए हैं. हार्दिक को पारी के 18वें ओवर की चौथी गेंद पर चोट लगी जिसकी वजह उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा.
हार्दिक पांड्या की चोट इतनी गंभीर थी की उन्हें स्ट्रेचर के सहारे मैदान से बाहर ले जाया गया. पाकिस्तान के खिलाफ इस हाई वोल्टेज मुकाबले में हार्दिक पांड्या का चोटिल होना टीम के लिए बहुत बड़ी क्षती है.
Hardik Pandya got injured .
— Anshul Talmale (@talmale_anshul) September 19, 2018
Bad news for India . let's see what happens#AsiaCup2018 @hardikpandya7#INDvPAK #HardikPandya pic.twitter.com/5RHcVREaxS
बीसीसीआई मीडिया टीम ने बताया, ‘‘हार्दिक पंड्या की पीठ के निचले हिस्से में तेज दर्द है. वह अभी खड़ा हो सकता है और डॉक्टरों की टीम उनकी चोट का आकलन कर रहा है. उनकी जगह मनीष पांडे सबस्टिट्यूट के तौर पर मैदान पर हैं.’’
पांड्या ने इस मैच में 4.5 ओवर की गेंदबाजी की थी जिसमें उन्होंने महज 24 रन खर्च किए थे. पांड्या सिर्फ गेंदबाजी में ही नहीं बल्लेबाजी में भी टीम के लिए उपयोगी साबित होते हैं.
इससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. पहले गेंदबाजी करने मैदान पर उतरी भारतीय टीम ने पाकिस्तान को शुरूआत में ही दो करारा झटका दिया.
भारत की ओर से भुवनेश्वर कुमार ने ओपनर बल्लेबाज इमाम उल हक और फकर जमान को सस्ते में चलता कर पाकिस्तानी टीम को बैकफुट पर ला खड़ा किया. वहीं दूसरी छोड़ से जसप्रीत बुमराह ने अपनी कसी हुई गेंदबाजी से पाकिस्तानी बल्लेबाजों को बांधे रखा.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















