India vs Australia T20 RECORD: आज बल्ले के साथ रोहित और विराट रच सकते हैं 'इतिहास'
India vs Australia T20 RECORD: आज भारतीय टीम जैसे ही ऑस्ट्रेलिया का सामना करने उतरेगी तो उसके दो सबसे दिग्गज खिलाड़ियों के निशाने पर बड़े रिकॉर्ड होंगे.

एशिया कप और उसके बाद घर में वेस्टइंडीज़ को धूल चटाने के बाद टीम इंडिया आज से शुरु हो रही ऑस्ट्रेलिया सीरीज़ के लिए तैयार है. क्रिकेट विशेषज्ञों की नज़र में टीम इंडिया इस सीरीज़ को जीतने की प्रबल दावेदार है क्योंकि जहां भारतीय टीम टी20 रैंकिंग में दूसरे पायदान पर है वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम बॉल टेम्परिंग विवाद की वजह से मुश्किल वक्त से गुज़र रही है.
लेकिन आज भारतीय टीम जैसे ही ऑस्ट्रेलिया का सामना करने उतरेगी तो उसके दो सबसे दिग्गज खिलाड़ियों के निशाने पर बड़े रिकॉर्ड होंगे. दरअसल जो दो खिलाड़ी आज टी20 क्रिकेट में अपने नाम ये बड़े रिकॉर्ड दर्ज कर सकते हैं वो कोई और नहीं बल्कि भारतीय टीम के कप्तान और उप-कप्तान ही हैं.
जी हां, विराट कोहली और रोहित शर्मा और आज मैदान पर बल्ले लेकर उतरने के साथ ही आज रनों के साथ-साथ रिकॉर्ड अपने नाम करना चाहेंगे.
रोहित के रिकॉर्ड:
# दरअसल रोहित शर्मा अगर आज 64 रन बनाने में कामयाब रहते हैं तो वो टी20 क्रिकेट में सर्वाधिक रन स्कोरर बन जाएंगे. मौजूदा समय में मार्टिन गुप्टिल 2271 रनों के साथ पहले स्थान पर बने हुए हैं. वहीं रोहित शर्मा 2207 रनों के साथ दूसरे स्थान पर मौजूद हैं.
# वहीं छक्कों के बादशाह रोहित शर्मा आज छक्कों के किंग भी बन सकते हैं, दरअसल रोहित शर्मा ने टी20 अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 96 छक्के लगाए हैं और अगर आज वो आठ छक्के लगाते हैं तो वो टी20 के इतिहास सबसे अधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज़ बन जाएंगे. अभी इस लिस्ट में टॉप पर 103 छक्कों के साथ क्रिस गेल हैं.
विराट के रिकॉर्ड:
# विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अब तक टी20 क्रिकेट में 423 रन बनाए हैं लेकिन अगर आज वो 77 रन बना लेते हैं तो वो इस फॉर्मेट में कंगारुओं के खिलाफ 500 रन बनाने वाले इकलौते खिलाड़ी बन जाएंगे.
# शतकों के बादशाह विराट कोहली 90 के सर्वाधिक स्कोर के साथ अब तक टी20 फॉर्मेट में एक भी शतक नहीं जड़ पाए हैं. ऐसे में उम्मीद है कि वो इस बार ऑस्ट्रेलिया में अपने टी20 में शतक के सूखे को भी खत्म करेंगे.
आज के मैच में दोनों टीमों का प्लेइंग इलेवन:
भारत: विराट कोहली, रोहित शर्मा, शिखर धवन, केएल राहुल, रिषभ पंत, दिनेश कार्तिक, क्रुणाल पांड्या, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, जस्रपीत बुमराह और खलील अहमद.
ऑस्ट्रेलिया: एरॉन फिंच, क्रिस लिन, डार्सी शॉर्ट, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टइनिस, मैक्डरमॉट, एलेक्स कैरी, एडन ज़म्पा, एंड्र्यू टाय, जेसन बहरनडॉर्फ, बिली स्टेनलैक हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















