IND vs PAK: जल्द नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी 'द ग्रेटेस्ट राइवलरी, फैंस देख पाएंगे भारत-पाकिस्तान की टक्कर
The Grestest Rivalry: शुक्रवार को नेटफ्लिक्स पर डॉक्यूमेंट्री सीरीज 'द ग्रेटेस्ट राइवलरी- इंडिया वर्सेस पाक' का प्रीमियर होगा. यह डॉक्यूमेंट्री भारत और पाक के बीच क्रिकेट प्रतिद्वंद्विता पर आधारित है

The Grestest Rivalry On Netflix: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से हो रहा है. यह टूर्नामेंट की सरजमीं पर खेला जाएगा. वहीं, भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला दुबई में खेला जाएगा. दोनों टीमें 23 फरवरी को आमने-सामने होंगी. बहरहाल, इससे पहले शुक्रवार को नेटफ्लिक्स पर डॉक्यूमेंट्री सीरीज 'द ग्रेटेस्ट राइवलरी- इंडिया वर्सेस पाकिस्तान' का प्रीमियर होगा. यह डॉक्यूमेंट्री भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट प्रतिद्वंद्विता पर आधारित है. इस डॉक्यूमेंट्री को चंद्रदेव भगत और स्टीवर्ट सुग ने डायरेक्ट किया है. इसमें क्रिकेट फैंस को भारत-पाकिस्तान एकदिवसीय मैच की कई अनकही कहानियां सुनने को मिलेंगी.
'द ग्रेटेस्ट राइवलरी' क्यों है खास?
इसके अलावा 'द ग्रेटेस्ट राइवलरी' में पूर्व क्रिकेटर्स - वीरेंद्र सहवाग, सौरव गांगुली, सुनील गावस्कर, वकार यूनिस, जावेद मियांदाद, रविचंद्रन अश्विन, इंजमाम-उल-हक और शोएब अख्तर के इंटरव्यू हैं, जिसमें ये क्रिकेटर अपना अनुभव साझा करते नजर आएंगे. 'द ग्रेटेस्ट राइवलरी' के निर्माताओं का कहना है कि कांटे की टक्कर वाले मुकाबलों, अविस्मरणीय छक्कों और ऐसे घटनाक्रम की अपेक्षा करें जो आपको अपनी सीट से चिपकाए रखेंगी. यह सीरीज ऑन द फील्ड एक्शन से इतर व्यक्तिगत कहानियों, सांस्कृतिक आत्मीयता और भावनाओं को उजागर करती है. बहरहाल, क्रिकेट फैंस 'द ग्रेटेस्ट राइवलरी' का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
🚨 PAKISTAN VS INDIA RIVALRY RELEASED ON NETFLIX
— Farid Khan (@_FaridKhan) February 7, 2025
The greatest rivalry in world cricket between India & Pakistan. Viewership records will be broken 🇮🇳🇵🇰🔥🔥pic.twitter.com/BCVvMgls08
गौरतलब है कि चैंपियंस ट्रॉफी का पहला मुकाबला 19 फरवरी को खेला जाएगा. हीं, रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम अपने अभियान का आगाज बांग्लादेश के खिलाफ करेगी. भारत और बांग्लादेश के बीच मुकाबला 20 फरवरी को खेला जाएगा. इसके बाद भारतीय टीम के सामने पाकिस्तान की चुनौती होगी. भारत और पाकिस्तान की टीमें 23 फरवरी को भिड़ेंगी. वहीं, भारत अपना आखिरी ग्रुप स्टेज मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगा. भारत और न्यूजीलैंड की टीमें 2 मार्च को भिड़ेंगी.
ये भी पढ़ें-
Watch: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले दिखी गजब की यारी, रिजवान ने सैंटनर और बावुमा को करवाई शॉपिंग; वीडियो
Source: IOCL
















