Watch: पाकिस्तान को भारत का जवाब! जसप्रीत बुमराह का 'प्लेन सेलिब्रेशन', हारिस रऊफ की ऐसे निकाली हेकड़ी
Jasprit Bumrah Plane Celebration Slams Haris Rauf: जसप्रीत बुमराह ने हारिस रऊफ की सारी हेकड़ी निकाल दी. बुमराह ने रऊफ को आउट करने के बाद प्लेन सेलिब्रेशन किया.

IND vs PAK Asia Cup Final: भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में एशिया कप फाइनल चल रहा है. भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने पाकिस्तानी खिलाड़ी हारिस रऊफ को करारा जवाब दिया है. बुमराह ने रऊफ को क्लीन बोल्ड कर दिया और पाकिस्तान के इस खिलाड़ी को उसी की भाषा में प्लेन सेलिब्रेशन करके करारा जवाब दिया.
Jasprit Bumrah's Reply to Haris Rauf's Rafael Delulu🤣🤣#INDvPAK #bumrah pic.twitter.com/uoT8Qlqsfv
— Raw Takes Only (@rawtakesonly) September 28, 2025
बुमराह ने हारिस रऊफ को दिया मुंहतोड़ जवाब
जसप्रीत बुमराह फील्ड पर कम ही एग्रेशन दिखाते हैं, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप फाइनल में बुमराह भी हारिस रऊफ को जवाब देने से नहीं चूके. बुमराह जब 18वें ओवर में गेंदबाजी करने आए, तब इस ओवर की पांचवीं गेंद पर भारत के इस धाकड़ गेंदबाज ने रऊफ को क्लीन बोल्ड कर दिया और इसके बाद हारिस रऊफ को बताया कि आखिर प्लेन उड़ता कैसे है.
इरफान पठान ने बताया सच
जसप्रीत बुमराह के हारिस रऊफ को आउट करने पर इरफान पठान ने भी पाकिस्तानी खिलाड़ी पर चुटकी ली है और बुमराह के सेलिब्रेशन का सच बताया है. इरफान पठान ने हारिस रऊफ के आउट होते ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि 'फ्लाइट लैंड करा दी बुमराह ने'.
Flight land Kara di Bumrah ne.
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) September 28, 2025
हारिस रऊफ ने उगला था जहर
भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप सुपर-4 मुकाबले में हारिस रऊफ ने भारतीय खिलाड़ियों के साथ गलत हरकत की थी. रऊफ पूरे मैच के दौरान खिलाड़ियों और मैच देखने आए भारत के प्रशंसकों को उकसाने की कोशिश करते रहे. वहीं रऊफ ने मैदान पर '6-0' का इशारा भी किया था. लेकिन ऐसी शर्मनाक हरकत के बाद भी पाकिस्तान की टीम सुपर-4 में भारत से 6 विकेट से हारी थी.
हारिस रऊफ की हरकतों का जवाब अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने अपने बल्ले से दिया था. वहीं आज फाइनल मुकाबले में भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने भी रऊफ को करारा जवाब दिया है. बुमराह की गेंद हारिस रऊफ समझ नहीं पाए और 4 गेंद में 6 रन बनाकर आउट हो गए.
यह भी पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















