ICC टूर्नामेंट के फाइनल में रोहित शर्मा का पहला अर्धशतक, न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को जमकर धोया
IND vs NZ Champions Trophy 2025 Final: रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल मैच में ताबड़तोड़ अर्धशतक जड़ा. ये उनका आईसीसी टूर्नामेंट फाइनल में पहला अर्धशतक है.

Rohit Sharma Fifty: रोहित शर्मा ने चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ 41 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. ये रोहित का आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में पहला अर्धशतक है. उन्होंने शुरुआत से ही कीवी गेंदबाजों पर आक्रामक रुख अपनाया. कप्तान ने मैच की दूसरी ही गेंद पर छक्का मारकर बता दिया था कि बेशक दुबई में रन बनाना मुश्किल है लेकिन उन्हें आज कोई नहीं रोक सकता.
252 रनों का पीछा करते हुए टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने उपकप्तान शुभमन गिल के साथ पारी की शुरुआत की. गिल ने संभली हुई शुरुआत की तो तेज गति से रन बनाने का जिम्मा कप्तान ने उठाया. मिशेल सेंटनर द्वारा डाली गई 11वें ओवर की पहली गेंद पर एक रन लेकर रोहित शर्मा ने अपना अर्धशतक पूरा किया.
रोहित शर्मा ने 41 गेंदों में लगाए इस अर्धशतक में 5 चौके और 3 बड़े छक्के लगाए. उनकी विस्फोटक पारी से पूरा स्टेडियम शोर से गूंज उठा.
HIGH & HANDSOME! 🙌#RohitSharma steps out & welcomes Nathan Smith with a 93m six! 🤯#ChampionsTrophyOnJioStar FINAL 👉 #INDvNZ | LIVE NOW on Star Sports 1, Star Sports 1 Hindi, Star Sports 2 & Sports18-1!
— Star Sports (@StarSportsIndia) March 9, 2025
📺📱 Star watching FREE on JioHotstar: https://t.co/Bp0noOiMnu pic.twitter.com/6OmjhbNdOx
भारत को जीत के लिए मिला 252 का लक्ष्य
इससे पहले टॉस जीतकर न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. रोहित शर्मा बतौर कप्तान वनडे में लगातार 12वां टॉस हारे. अच्छी शुरुआत के बाद न्यूजीलैंड के लगातार विकेट गिरने से टीम इंडिया ने मैच में अपनी पकड़ मजबूत बनाई. डेरिल मिशेल ने कीवी टीम के लिए सबसे अधिक 63 रन बनाए. माइकल ब्रेसवेल की 53 रनों की पारी से न्यूजीलैंड 252 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच पाया था.
भारत के लिए वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट लिए. कुलदीप ने शुरुआत में रचिन रविंद्र (37) और केन विलियमसन (11) का महत्वपूर्ण विकेट चटकाया. मोहम्मद शमी और रवींद्र जडेजा के नाम 1-1 विकेट रहा.
Source: IOCL


















