IND vs NZ Final: चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में विराट कोहली बना सकते हैं ये 3 बड़े रिकॉर्ड
Champions Trophy Final: न्यूजीलैंड के साथ चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल मुकाबले (IND vs NZ Final) में विराट कोहली 3 बड़े रिकॉर्ड (Virat Kohli Records) अपने नाम कर सकते हैं. आइए जानें वो रिकॉर्ड कौन से हैं.

Virat kohli records in champions trophy: विराट कोहली की मैच जिताऊ पारी ने भारत को चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचाने में महत्वपूर्ण रोल निभाया है. अब फाइनल मैच 9 मार्च को दुबई में भारत बनाम न्यूजीलैंड खेला जाएगा. फाइनल में कोहली कई रिकार्ड्स बनाने की देहलीज पर खड़े हैं. हम आपको उनके 3 बड़े रिकार्ड्स के बारे में बता रहे हैं, जो वह चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में बना सकते हैं.
विराट कोहली का चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सफर अच्छा रहा है, उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ हुए दूसरे मैच में शतक जड़ा था. इसके बाद सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 84 रनों की शानदार पारी खेली, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच भी चुना गया. अब उन्हें इसी तरह की पारी फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ भी खेलनी होगी.
चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन
विराट कोहली क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़कर चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं. कोहली के अभी 17 मैचों की 16 पारियों में 746 रन हैं. वह इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. क्रिस गेल 791 रनों के साथ पहले नंबर पर हैं. अगर कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल में 46 रन बनाते हैं तो वह चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे.
चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा कैच
चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले भारतीय खिलाड़ी अभी सौरव गांगुली हैं, जिनकी कप्तानी में भारत ने 2002 में श्रीलंका के साथ खिताब साँझ किया था. गांगुली ने 13 मैचों में 12 कैच पकड़े हैं. विराट कोहली इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं, उन्होंने 17 मैचों में 11 कैच पकड़े हैं. अगर विराट न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में 1 कैच पकड़ते हैं तो उनकी बराबरी कर लेंगे. 2 कैच के साथ वह गांगुली का रिकॉर्ड तोड़कर टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे.
न्यूजीलैंड के खिलाफ ODI में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज
इस समय सचिन तेंदुलकर न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. सचिन के नाम 42 मैचों में 1750 रन हैं. वहीं दूसरे नंबर पर विराट कोहली हैं, जिनके नाम 32 मैचों में 1656 रन हैं. इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए विराट कोहली को एक बड़ी पारी की दरकार है, लेकिन हम जानते हैं कि वह बड़े मैच के प्लेयर हैं. कोहली को सचिन के इस बड़े रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ 95 रनों की खेलनी होगी.
Source: IOCL

















