IND vs ENG Weather: टी20 वर्ल्ड कप में फाइनल में भारत बनाएगा जगह?, 'इंद्रदेव' का मिल सकता है आशीर्वाद
IND vs ENG Weather Forecast: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का दूसरा सेमीफाइनल भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा. गयाना में खेले जाने वाले इस मैच में बारिश विलेन बन सकती है.

IND vs ENG Weather Report And Forecast: टी20 वर्ल्ड कप 2024 दूसरा सेमीफाइनल भारत और इंग्लैंड के बीच आज यानी 27 जून, बुधवार को गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय समय के अनुसार मुकाबले की शुरुआत रात 8 बजे से होगी. इससे पहले 2022 में हुए टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारत और इंग्लैंड की टीमें आमने-सामने थीं. 2022 में इंग्लैंड ने भारत को 10 विकेट से हराया था. अब 2024 के टी20 विश्व कप में भारतीय टीम इंग्लैंड को बिना मैच खेले इंद्रदेव के आशीर्वाद से हरा सकती है.
दरअसल भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले सेमीफाइनल मुकाबले में बारिश आ सकती है, जिसके चलते मैच रद्द हो सकता है. अगर बारिश के कारण मैच रद्द होता है, तो टीम इंडिया सीधा सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी. भारतीय टीम ग्रुप-1 में टॉप पर मौजूद है, जिसके चलते मुकाबला रद्द होते ही रोहित ब्रिगेड फाइनल में जगह हासिल कर लेगी. हालांकि भारत-इंग्लैंड सेमीफाइनल के लिए 250 मिनट एक्स्ट्रा रखे गए हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि टीम इंडिया मुकाबला जीतकर फाइनल में पहुंचती है या फिर इंद्रदेव का आशीर्वाद उन्हें फाइनल में पहुंचाता है.
कैसा रहेगा गयाना का मौसम?
रिपोर्ट्स की माने तो गयाना में मैच के दिन यानी 27 जून को बारिश के करीब 60 से 70 फीसद तक चांस हैं. ऐसे में फैंस को पूरा खेलने देखने को मिलेगा या नहीं ये देखने वाली बात होगी. लोकल टाइमिंग के मुताबिक, मुकाबला सुबह साढ़े 10 बजे (भारतीय समय के अनुसार रात 8 बजे) से शुरू होगा. सुबह यानी मैच के वक़्त बारिश के आसार करीब 35 प्रतिशत हैं, जो दोपहर 1 बजे तक बढ़ कर करीब 65 फीसद हो सकते हैं.
लगातार सभी मैच जीतकर सेमीफाइनल में पहुंची टीम इंडिया
बता दें कि रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने लगातार सभी मैच जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाई. ग्रुप चरण में भारत ने लगातार तीन मैच आयरलैंड, पाकिस्तान और अमेरिका के खिलाफ जीते. फिर कनाडा के खिलाफ खेला जाने वाला चौथा मैच बारिश के कारण रद्द हो गया. इसके बाद सुपर-8 में टीम इंडिया ने लगातार तीन मैचों में अफगानिस्तान, बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया को हराया.
ये भी पढ़ें...
IND vs AFG: अफगान बल्लेबाजों ने टीम को किया शर्मिंदा, बल्ले से ज़्यादा 'एक्स्ट्रा' से कैसे बन गए रन?
Source: IOCL


















