IND vs ENG 2nd T20: भारत ने इंग्लैंड को चेन्नई में 2विकेट से हराया, तिलक वर्मा का दमदार अर्धशतक
IND vs ENG 2nd T20: भारत ने इंग्लैंड को दूसरे टी20 मैच में 2 विकेट से हरा दिया. उसने इस जीत के साथ सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है.

Background
IND vs ENG 2nd T20 Score Updates: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज का दूसरा मैच चेन्नई में खेला जाएगा. टीम इंडिया इस मुकाबले के लिए प्लेइंग इलेवन में बदलाव करेगी. रिंकू सिंह चोट की वजह से बाहर हो गए हैं. उनके साथ-साथ नीतीश कुमार रेड्डी भी टीम इंडिया से बाहर हो गए हैं. भारत ने सीरीज का पहला मैच दिलचस्प अंदाज में जीत लिया था. अब दूसरे मैच में इंग्लैंड से सामना होगा. इंग्लैंड ने भी प्लेइंग इलेवन बदली है.
टीम इंडिया ने कोलकाता में 7 विकेट से जीत दर्ज की थी. इस मुकाबले में अभिषेक शर्मा ने शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने 79 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी. अभिषेक इस मैच में भी कमाल दिखा सकते हैं. अगर वे प्लेइंग इलेवन में रहे तो टीम इंडिया के लिए गेम चेंजर साबित हो सकते हैं. भारतीय टीम मोहम्मद शमी को भी खेलने का मौका दे सकती है. शमी पहले मैच में नहीं खेले थे.
इंग्लैंड ने भी दूसरे टी20 मैच से पहले बदलाव की घोषणा की थी. टीम ने गस एटकिंसन की जगह ब्रेडन कार्स को मौका दिया है. इंग्लैंड को दूसरे टी20 मैच में भारत से कड़ी चुनौती मिलेगी. उसके लिए जीत आसान नहीं होगी. जोस बटलर ने पहले मैच में अच्छा परफॉर्म किया था. वे दूसरे मैच में भी अहम भूमिका निभा सकते हैं.
भारत-इंग्लैंड चेन्नई टी20 के लिए प्लेइंग इलेवन -
भारत - संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती
इंग्लैंड - बेन डकेट, फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, जेमी स्मिथ, जेमी ओवरटन, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड
IND vs ENG 2nd T20: भारत ने इंग्लैंड को लगातार दूसरे मैच में हराया, तिलक का दमदार प्रदर्शन
भारत ने इंग्लैंड को चेन्नई में खेले गए दूसरे टी20 मैच में 2 विकेट से हरा दिया है. टीम इंडिया ने सीरीज में लगातार दूसरी जीत दर्ज की है. इंग्लैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 165 रन बनाए. इसके जवाब में भारत ने 19.2 ओवरों में 8 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया.
भारत के लिए तिलक वर्मा ने 72 रनों की अहम पारी खेली. उन्होंने इस नाबाद पारी के दौरान 5 छक्के और 4 चौके लगाए. वाशिंगटन सुंदर ने 26 रनों का योगदान दिया. टीम इंडिया ने इस जीत के साथ सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है.
हमारे साथ जुडे़ रहने के लिए धन्यवाद.
IND vs ENG 2nd T20 Live Score: भारत को जीत के लिए 6 गेंदों में 6 रनों की जरूरत
भारत को आखिरी ओवर में जीत के लिए 6 रनों की जरूरत है. उसने 19 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान के साथ 160 रन बना लिए हैं. तिलक 66 रन बनाकर खेल रहे हैं. रवि बिश्नोई 9 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं. वे 2 चौके लगा चुके हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















