IND vs AUS: रिंकू सिंह ने धोनी से सीखी है मैच विनिंग ट्रिक? देखें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत के बाद क्या बोले
Rinku Singh VIDEO: रिंकू सिंह ने टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने मैच के बाद धोनी को लेकर प्रतिक्रिया दी.

Rinku Singh India vs Australia: टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत दिलाई. रिंकू ने 14 गेंदों में नाबाद 22 रन बनाए. उन्होंने आखिरी गेंद पर छक्का जड़ा था. लेकिन वह काउंट नहीं हुआ. रिंकू ने मैच के बाद अपनी पारी पर प्रतिक्रिया दी. रिंकू ने बताया कि कैसे उन्होंने प्रेशर वाली स्थिति को हैंडल कर लिया. उन्होंने बताया कि महेंद्र सिंह धोनी ने आखिरी ओवरों के दौरान बैटिंग को लेकर क्या सलाह दी थी.
दरअसल भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है. इसमें रिंकू अपनी पारी को लेकर बातचीत करते हुए दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने कहा, ''हम मैच जीते यह अच्छा रहा. मैं जब बैटिंग करने गया था तब मेरे लिए परफेक्ट सिचुएशन थी. मैं जो हमेशा करता आया हूं, वही करना था.''
रिंकू ने धोनी का जिक्र करते हुए कहा, ''माही भाई (महेंद्र सिंह धोनी) से एक-दो बार बात हुई थी तो उन्होंने कहा था कि आप जितना शांत रहोगे और जितना सीधा मारने की कोशिश करोगे उतना ही अच्छा रहेगा. मैं वही फॉलो करता हूं. शांत रहता हूं. किसी तरह का रिएक्शन नहीं देता हूं. मेरे लिए यही फायदा करता है.''
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ पहले बैटिंग करते हुए 208 रन बनाए. इस दौरान जोश इंग्लिस ने शतक जड़ा. उन्होंने 50 गेंदों का सामना करते हुए 110 रन बनाए. स्टीव स्मिथ ने 41 गेंदों में 52 रन बनाए. इसके जवाब में भारत ने 2 विकेट रहते मैच जीत लिया. रिंकू ने 14 गेंदों में नाबाद 22 रन बनाए. उन्होंने 4 चौके लगाए. सूर्यकुमार यादव ने 42 गेंदों में 80 रन बनाए. ईशान किशन ने 58 रनों की पारी खेली.
The MSD touch 🧊 behind Rinku Singh's ice cool finish 💥
— BCCI (@BCCI) November 24, 2023
Do not miss the 𝙍𝙞𝙣𝙠𝙪 𝙍𝙚𝙘𝙖𝙥 that includes a perfect GIF describing #TeamIndia's win 😉
WATCH 🎥🔽 - By @28anand | #INDvAUShttps://t.co/MbyHYkiCco
यह भी पढ़ें : World Cup 2023: भारत की हार देख फूट-फूटकर रोया मासूम बच्चा, सांस अटकने पर कराना पड़ा अस्पताल में भर्ती
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















