IND vs AUS: पैट कमिंस लौटे ऑस्ट्रेलिया, हेजलवुड सीरीज से बाहर, वॉर्नर समेत ये 5 खिलाड़ी नहीं खेलेंगे इंदौर टेस्ट!
IND vs AUS 3rd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में 1 मार्च से खेला जाएगा. इस मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया को कई बड़े झटके लगे हैं.

IND vs AUS Indore Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज़ खेली जा रही है. इस घरेलू सीरीज़ में मेहमान ऑस्ट्रेलिया काफी खराब फॉर्म में दिख रही है. कंगारू टीम अब तक शुरुआत के दोनों मैच गंवा चुकी है. इसी बीच टीम को तीसरे टेस्ट मैच से पहले कई बड़े झटके लग सकते हैं. सीरीज़ का तीसरा मैच 1 मार्च से इंदौर में खेला जाएगा. आइए जानते हैं कि इस मैच ऑस्ट्रेलिया के सामने क्या-क्या मुश्किलें आ सकती हैं.
चोटिल हैं डेविड वॉर्नर
टीम के स्टार ओपनर बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर चोटिल हैं. ऐसे में तीसरे मैच में उनका खेलना मुश्किल है. वॉर्नर दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी के लिए भी नहीं आए थे. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया को तीसरे टेस्ट में उनके रूप में बड़ा झटका लग सकता है.
मैट रेनशॉ और एशटन एगर लौट सकते हैं ऑस्ट्रेलिया
टीम में मौजूद स्टार स्पिनर एशटन एगर और बल्लेबाज़ मैट रेनशॉ तीसरे टेस्ट मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया वापस लौट सकते हैं. हालांकि एशटन एगर दोनों ही टेस्ट मैचों में बाहर रहे हैं, लेकिन टीम को कभी भी उनकी ज़रूरत पड़ सकती है. ऐसे में उनका ऑस्ट्रेलिया लौटना टीम के लिए नुकासन देय साबित होगा.
सीरीज़ से बाहर हो चुके हैं जोश हेजलवुड
कंगारू टीम के स्टार तेज़ गेंदबाज़ जोश हेज़लवुड बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पूरी तरह से बाहर हो चुके हैं. वो इंदौर और अहमदाबाद में खेले जाने वाले टेस्ट मैच में टीम का हिस्सा नहीं होंगे. ऐसे ऑस्ट्रेलिया को हेज़लवुड की कमी खल सकती है.
चोटिल हैं टॉड मर्फी
टीम के स्टार स्पिनर टॉड मर्फी दिल्ली में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के दौरान चोटिल हो गए थे. ऐसे में वह तीसरे टेस्ट मैच से बाहर हो सकते हैं. मर्फी अब तक ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे सफल गेंदबाज़ रहे हैं. उन्होंने दोनों मैचों में 19.90 की औसत से 10 विकेट चटकाए हैं.
ऑस्ट्रेलिय लौट कप्तान पैट कमिंस
टीम को सबसे बड़ा झटका कप्तान पैट कमिंस के रूप में लगा है. कमिंस तीसरे टेस्ट मैच से पहले ही ऑस्ट्रेलिया वापस चले जाएंगे. शुरुआती दो मैचों में कमिंस का प्रदर्शन ठीक रहा है. उन्होंने दोनों मैचों में कुल 3 विकेट अपने नाम किए हैं.
ये भी पढ़ें...
Source: IOCL
















