पाकिस्तान क्रिकेट के इतिहास में इमरान खान को नहीं मिली जगह! आखिर पीसीबी ने ऐसा क्यों किया?
PCB: इस वीडियो में साल 1952 से अब तक पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के ऐतिहासिक और अहम लम्हों को वीडियो और फोटो के जरिए दिखाया गया है. लेकिन वीडियो में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इमरान खान नजर नहीं आए

Imran Khan: पाकिस्तान ने 14 अगस्त को अपना 76वां स्वतंत्रता दिवस मनाया. वहीं, इस मौके पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में साल 1952 से अब तक मुल्क की क्रिकेट टीम के ऐतिहासिक और अहम लम्हों को वीडियो और फोटो के जरिए दिखाया गया. लेकिन इस वीडियो में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इमरान खान नजर नहीं आए. दरअसल, इमरान खान पाकिस्तान के लिए वर्ल्ड कप जीतने वाले इकलौते कप्तान हैं. पाकिस्तान ने इमरान खान की कप्तानी में साल 1992 का वर्ल्ड कप जीता था.
अपने वर्ल्ड कप विनिंग कैप्टन को भूला पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड!
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के वीडियो में इमरान खान नजर नहीं आए. वहीं, इस वीडियो की शुरूआत मोहम्मद अली जिन्ना के एक लाइन से होती है. इसके बाद वीडियो में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के साल 1952 से साल 1958 तक के यादगार लम्हों को दिखाया गया है. भारत के खिलाफ साल 1986 में जावेद मियांदाद शारजाह में आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर पाकिस्तान को ऐतिहासिक जीत दिलाई थी, इस वीडियो को दिखाया गया है. इसके बाद वर्ल्ड कप 1992 के अलावा पाकिस्तान के साल 2000 और 2012 में एशिया कप चैंपियन बनने के सफर जिक्र है. साथ ही टी20 वर्ल्ड कप 2009 जीतने का वीडियो दिखाया गया है, लेकिन 1992 में वर्ल्ड कप जीतने वाली पाकिस्तानी टीम के कप्तान इमरान खान का कहीं जिक्र नहीं आया.
Making history isn't just about one day, it's about the legends we create and the tales we script 💫
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) August 14, 2023
🏆 Pakistan Cricket Team – a legacy that echoes through time 🌟#BeyondJustOneDay pic.twitter.com/grC0YVC5Xi
वर्ल्ड कप 1992 टीम के तकरीबन सारे खिलाड़ी नजर आए, लेकिन इमरान खान...
हालांकि, वर्ल्ड कप 1992 के वीडियो और फोटो का इस्तेमाल किया गया है. इस वीडियो और फोटो में पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कई खिलाड़ी वर्ल्ड कप जीतने के बाद खुशियां मनाते नजर आ रहे हैं. पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के तकरीबन सबी खिलाड़ी वीडियो में दिख रहे हैं, जो उस वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा थे. लेकिन इमरान खान के फैंस चाहकर भी अपने फेवरेट क्रिकेटर को नहीं ढूंढ़ पाए.
सोशल मीडिया पर भड़के इमरान खान के फैंस
बहरहाल, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की वीडियो में इमरान खान की गैरमौजूदगी से फैंस बेहद निराश हैं. जिसके बाद क्रिकेट फैंस सोशल मीडिया पर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं. इमरान खान के चाहने वाले सोशल मीडिया पर गुस्से का इजहार कर रहे हैं. दरअसल, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने वीडियो से इमरान खान को क्यों हटाया? फिलहाल, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मसले पर कोई अधिकारिक बयान नहीं दिया है.
अल कादिर ट्रस्ट केस में इमरान खान को हुई सजा
गौरतलब है कि पिछले दिनों इस्लामाबाद हाइकोर्ट ने पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और प्रधानमंत्री इमरान खान को जेल की सजा सुनाई. दरअसल, इमरान खान को अल कादिर ट्रस्ट केस में जेल की सजा हुई है. इस्लामाबाद हाइकोर्ट ने पूर्व पाकिस्तानी प्रधानमंत्री को भ्रष्टाचार का दोषी पाया. हालांकि, इस्लामाबाद हाइकोर्ट के फैसले के बाद वसीम अकरम जैसे पूर्व खिलाड़ी इमरान खान के समर्थन में उतरे.
ये भी पढ़ें-
Independence Day: सचिन तेंदुलकर से विराट कोहली तक... क्रिकेटरों ने ऐसे मनाया स्वतंत्रता दिवस का जश्न
Source: IOCL


















