ICC Rankings: वनडे में सिराज से छिना नंबर वन का ताज, कोहली-रोहित ने लगाई लंबी छलांग, गिल अभी भी अव्वल
ICC ODI Rankings: वनडे वर्ल्ड कप 2023 खत्म होने के बाद आईसीसी रैंकिंग में काफी बदलाव देखने को मिले हैं. एक ओर सिराज से नंबर वन का ताज छिन गया है, तो दूसरी ओर कोहली फिर अव्वल नंबर की ओर बढ़ रहे हैं.

ICC One Day International Rankings: वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद आईसीसी की ओर से नई रैकिंग जारी की गई है, जिसमें कई भारतीय खिलाड़ियों को फायदा पहुंचा है, जबकि मोहम्मद सिराज से नंबर का ताज छिन गया है. हालांकि स्टार भारतीय ओपनर शुभमन गिल अव्वल नंबर पर ही हैं. वहीं कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली टॉप-5 के अंदर आ चुके हैं. वनडे रैकिंग में भारतीय प्लेयर्स का बोलबाला दिख रहा है.
बल्लेबाज़ों में शुभमन गिल, विराट कोहली और रोहित शर्मा टॉप-5 में मौजूद हैं. वहीं टॉप-10 गेंदबाज़ों में मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव और मोहम्मद शमी समेत चार भारतीय बॉलर्स शुमार हैं. वनडे रैंकिंग के पूर्व नंबर वन गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज 699 रेटिंग के साथ तीसरे नंबर पर आ गए हैं. दक्षिण अफ्रीका के केशव महाराज 741 रेटिंग के साथ पहले नंबर पर आ गए हैं. इसके अलावा बुमराह 685 रेटिंग के साथ चौथे, कुलदीप यादव 667 रेटिंग के साथ संयुक्त रूप से छठे और मोहम्मद शमी 648 रेटिंग के साथ 10वें नंबर पर मौजूद हैं.
इसके अलावा बल्लेबाज़ों की बात करें तो भारत के शुभमन गिल 826 रेटिंग के साथ पहले नंबर पर, विराट कोहली 791 रेटिंग के साथ तीसरे नंबर पर और कप्तान रोहित शर्मा 769 रेटिंग के साथ चौथे नंबर पर मौजूद हैं. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आज़म 824 रेटिंग के साथ दूसरे नंबर पर हैं. 2023 विश्व कप में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले विराट कोहली एक बार फिर वनडे की नंबर वन रैंकिंग की ओर अग्रसर दिख रहे हैं. कोहली वनडे रैकिंग में सबसे ज़्यादा लगातार 1258 दिन नंबर वन पर रहने वाले खिलाड़ी हैं. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि क्या कोहली फिर नंबर की पोज़ीशन हासिल कर पाते या नहीं.
वनडे में छुआ 50 शतकों का आंकड़ा
गौरतलब है कि विराट कोहली ने वनडे फॉर्मेट में 50 शतक लगाने का आंकड़ा छू लिया है. इस आंकड़े के साथ वो फॉर्मेट में सबसे ज़्यादा शतक लागाने वाले खिलाड़ी हो गए हैं. इससे पहले पूर्व भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर के नाम फॉर्मेट में सबसे ज़्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज था. कोहली ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में पचासवां शतक लगाने का कारनामा किया था.
ये भी पढ़ें...
Source: IOCL


















