Ibrahim Zadran बने अफगानिस्तान के पहले शतकवीर, बदल गया चैंपियंस ट्रॉफी का 27 साल पुराना इतिहास
ENG vs AFG Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को पहला शतकवीर मिल गया है. Ibrahim Zadran ने इंग्लैंड के खिलाफ मैच में इतिहास रच दिया है.

Ibrahim Zadran Century Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आठवें मैच में इतिहास रच दिया गया है. इब्राहिम जादरान, अफगानिस्तान के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. जादरान ने इंग्लैंड के खिलाफ मैच में शतक पूरा किया, जिसके दौरान उन्होंने 6 चौके और 3 छक्के लगाए. बताते चलें कि अफगानिस्तान ने पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई किया था. यह इब्राहिम जादरान के वनडे करियर का कुल छठा शतक है.
इससे पहले चैंपियंस ट्रॉफी में अफगानिस्तान के लिए सर्वाधिक स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी रहमत शाह थे. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच में 90 रन की पारी खेली थी. मगर उससे अगले ही मैच में सलामी बल्लेबाज इब्राहिम जादरान ने उन्हें पीछे छोड़ दिया है. इसी के साथ जादरान वनडे क्रिकेट में अफगानिस्तान के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में दूसरे स्थान पर आ गए हैं.
इंग्लैंड और अफगानिस्तान, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अपना-अपना पहला मैच हार चुके हैं. ऐसे में बुधवार को खेला गया यह मैच दोनों टीमों के लिए सेमीफाइनल की दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण है. इस मैच में जादरान ने कप्तान हशमतुल्लाह शाहीदी के साथ मिलकर 104 रनों की साझेदारी कर इंग्लैंड टीम को बैकफुट पर भी भेजा.
इब्राहिम जादरान का करियर
इब्राहिम जादरान का वनडे करियर अब तक बहुत शानदार रहा है. उन्होंने अब तक 35 वनडे पारियों में अफगानिस्तान के लिए 48 से अधिक के औसत से रन बनाए हैं. 6 शतक लगा चुके हैं और उनके नाम 7 अर्धशतकीय पारी भी हैं. वो अफगान टीम के सबसे विश्वसनीय खिलाड़ी बनकर उभरे हैं. इंग्लैंड के खिलाफ मैच की बात करें तो कप्तान शाहीदी के साथ 104 रनों की साझेदारी के अलावा उन्होंने अजमतुल्लाह उमरजई के साथ मिलकर भी 72 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की.
यह भी पढ़ें:
फखर जमान लेने वाले हैं संन्यास! चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने पर दिया पहला रिएक्शन; जानें क्या कहा
जेल में बंद इमरान खान का छलका दर्द, पाकिस्तान क्रिकेट का सबसे बड़ा सीक्रेट आया बाहर; तबाही तय
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















