WTC Final: कितने रनों का टारगेट चेज कर पाएगी दक्षिण अफ्रीका? जानें लॉर्ड्स में सबसे बड़ा रन चेज
WTC Final AUS vs SA: लॉर्ड्स मैदान पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेला जा रहा है. यहां जानिए लॉर्ड्स मैदान पर चौथी पारी में कितना टारगेट चेज हो चुका है.

Highest Score Chased at Lords: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 का फाइनल लॉर्ड्स मैदान पर खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका का फाइनल मुकाबला निर्णायक मोड़ पर आ पहुंचा है. दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 8 विकेट के नुकसान पर 144 रन बना लिए थे और उसकी कुल बढ़त 218 रनों की हो गई है. लॉर्ड्स मैदान पर चौथी पारी में बड़े स्कोर को चेज करना माउंट एवरेस्ट को फतह करने से भी ज्यादा मुश्किल काम प्रतीत होता है. यहां लॉर्ड्स मैदान के आंकड़ों को देखकर जानिए कि फाइनल में दक्षिण अफ्रीकी टीम कितना बड़ा स्कोर चेज कर पाएगी.
कितना टारगेट चेज कर पाएगी दक्षिण अफ्रीका
लॉर्ड्स मैदान पर अब तक के इतिहास में सफलतापूर्वक चेज हुआ सबसे बड़ा स्कोर 344 रन है, जो उसने साल 1984 में इंग्लैंड के खिलाफ हासिल किया था. वेस्टइंडीज एकमात्र टीम है जिसने लॉर्ड्स मैदान पर 300 से ज्यादा स्कोर चेज किया है. यहां तक कि मेजबान इंग्लैंड भी लॉर्ड्स मैदान पर 300 रन से ज्यादा का टारगेट चेज नहीं कर पाया है.
1984 के बाद चौथी पारी में खेलने वाली विदेशी टीमों का हाल बहुत बुरा रहा है. 1984 के बाद लॉर्ड्स मैदान पर सबसे बड़ा स्कोर चेज करने वाली विदेशी टीम पाकिस्तान है, जिसने 1992 में इंग्लैंड के खिलाफ 141 रनों का टारगेट चेज किया था. पिछले 41 सालों से लॉर्ड्स मैदान पर कोई बाहरी टीम 150 का लक्ष्य भी हासिल नहीं कर पाई है.
अब ऑस्ट्रेलिया की कुल बढ़त 250 रनों से भी पार जा चुकी है और इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम को किसी चमत्कार की जरूरत होगी. पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड की तिकड़ी के सामने इस लक्ष्य को प्राप्त करना टेंबा बवुमा की सेना के लिए आसान नहीं होगा.
लॉर्ड्स मैदान पर चेज हुए 5 सबसे बड़े स्कोर
- वेस्टइंडीज -344 रन (बनाम इंग्लैंड)
- इंग्लैंड - 282 रन (बनाम न्यूजीलैंड)
- इंग्लैंड - 279 रन (बनाम न्यूजीलैंड)
- इंग्लैंड - 218 रन (बनाम न्यूजीलैंड)
- इंग्लैंड - 193 रन (बनाम वेस्टइंडीज)
लॉर्ड्स मैदान पर विदेशी टीमों ने चेज किए 5 सबसे बड़े स्कोर
- वेस्टइंडीज -344 रन (बनाम इंग्लैंड)
- पाकिस्तान - 141 रन (बनाम इंग्लैंड)
- भारत - 136 रन (बनाम इंग्लैंड)
- ऑस्ट्रेलिया - 131 रन (बनाम इंग्लैंड)
- ऑस्ट्रेलिया - 127 रन (बनाम इंग्लैंड)
यह भी पढ़ें:
अगर वापस इंग्लैंड नहीं जा पाए गौतम गंभीर, तो कौन बनेगा टीम इंडिया का हेड कोच? 3 हैं दावेदार
एमएस धोनी अहमदाबाद प्लेन क्रैश पर अब तक चुप, फैंस ने सिखाया कड़ा सबक, बोले- थाला पैसे के लिए...
Source: IOCL

















