फाइनल मैच यू परफॉर्म.., हार्दिक पांड्या-अर्शदीप ने की वायरल मीम की एक्टिंग, मजेदार वीडियो वायरल
क्रिकेट का एक मीम काफी वायरल होता है, जो बांग्लादेश प्रीमियर लीग में पत्रकार और आंद्रे रसेल की बातचीत का है. चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद हार्दिक पांड्या और अर्शदीप सिंह ने इसकी एक्टिंग की.

Hardik Pandya-Arshdeep Singh Viral Video: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीतकर टीम इंडिया वापस भारत लौट चुकी है, अब सभी प्लेयर्स आईपीएल (IPL 2025) की तैयारियों में जुट गए हैं. हालांकि अभी भी कई अनदेखे वीडियो सामने आ रहे हैं, जो चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में जीत के बाद सेलिब्रेशन के दौरान के हैं. ऐसा ही एक वीडियो हार्दिक पांड्या, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा और अन्य प्लेयर्स का वायरल हो रहा है. सभी प्लेयर्स जीत की ख़ुशी में मस्ती कर रहे हैं और इसी दौरान अर्शदीप और हार्दिक ने उस वायरल मीम की एक्टिंग की, जो बांग्लादेश प्रीमियर लीग में पत्रकार और वेस्टइंडीज प्लेयर आंद्रे रसेल के बीच बातचीत के दौरान का है.
सोशल मीडिया पर क्रिकेट का सबसे मजेदार मीम वीडियो आंद्रे रसेल का है, जब बांग्लादेश प्रीमियर लीग में एक पत्रकार उनसे सवाल पूछता है. टूटी फूटी इंग्लिश में वह रसेल से पूछता है कि, "फाइनल मैच में आपने प्रदर्शन किया, कैसा लग रहा है (final match you perform what happening).' रसेल इसे समझ नहीं पाते और पूछते हैं क्या. ये मीम और वीडियो काफी वायरल होता है.
हार्दिक पांड्या और अर्शदीप सिंह ने की वायरल मीम की एक्टिंग
चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल जीत की ख़ुशी के दौरान का एक वीडियो वायरल हो रहा है. हार्दिक पांड्या, हर्षित राणा समेत कुछ प्लेयर्स लाइव वीडियो में मस्ती करते हैं. इस बीच अर्शदीप सिंह उनके पास आते हैं और वही वायरल मीम की एक्टिंग कर हार्दिक पांड्या से पूछते हैं कि फाइनल मैच, यू परफॉर्म..' इस पर सभी खिलाड़ी जोर-जोर से हंसने लग जाते हैं.
Arshdeep singh to Hardin Pandya : Final Match you perform, what happening 😂
— Vipin Tiwari (@Vipintiwari952) March 11, 2025
pic.twitter.com/I10F5VPgvs
IPL 2025 के लिए अपनी अपनी टीमों के साथ जुड़े प्लेयर्स
टीम इंडिया को एक साथ मिलकर चैंपियंस ट्रॉफी खिताब जिताने वाले भारतीय प्लेयर्स अब एक दूसरे के खिलाफ खेलते हुए नजर आएंगे. भारत लौटकर सभी प्लेयर्स आईपीएल 2025 के लिए अपनी अपनी टीमों के साथ जुड़ गए हैं. आईपीएल का 18वां संस्करण 22 मार्च से शुरू होने जा रहा है.
Source: IOCL



















