छोड़ दी थी टीम इंडिया की उम्मीद, 30 साल की उम्र में मिला मौका
छोड़ दी थी टीम इंडिया की उम्मीद, 30 साल की उम्र में मिला मौका


नई दिल्ली: ज्यादातर घरेलू खिलाड़ियों की तरह 30 वर्षीय फैज फजल ने भी अपने चयन के बारे में उम्मीद करना छोड़ दिया था लेकिन अब उन्हें पहली बार भारतीय क्रिकेट टीम में चुन लिया गया तो विदर्भ के इस क्रिकेटर को दुनिया बहुत खूबसूरत लग रही है.
फजल ब्रिटेन के डरहम में नार्थ ईस्टर्न प्रीमियर लीग में क्लब के लिये खेल रहे हैं, उन्होंने फोन पर पीटीआई से कहा, ‘‘कुछ साल पहले जब मैंने रणजी सीजन में 700 रन से ज्यादा का स्कोर बनाया था तो मुझे कुछ अच्छी खबर की उम्मीद थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ और मैं बहुत निराश था. पिछले कुछ वर्षों में मैंने उम्मीद करना छोड़ दिया था क्योंकि तब आप निराश महसूस नहीं करते. आज जब मेरे पिता ने मुझे फोन किया तो मुझे अपने चारों तरफ की दुनिया इतनी खूबसूरत लगने लगी. ’’
रेलवे के लिए रणजी ट्रॉफी खेलने वाले फजल ने कहा, ‘‘हर कोई भारत के लिये खेलने की उम्मीद करता है लेकिन हर किसी को मौका नहीं मिलता. मैं खुश हूं कि मुझे अपने देश का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिल गया. कई प्रतिस्पर्धी घरेलू खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 100 से ज्यादा प्रथम श्रेणी के मैच खेल लिये हैं लेकिन उन्हें भारतीय टीम के लिये नहीं चुना गया. मुझे देर से ही सही, मौका तो मिला. अगर मुझे खेलने का मौका मिलता है तो मुझे इसमें सफलता हासिल करनी होगी. ’’
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















