टीम इंडिया के चैंपियन बनने पर आया कोच गौतम गंभीर का रिएक्शन, जानें दुबई से भारत आने के बाद क्या बोले
Gautam Gambhir: टीम इंडिया के प्लेयर्स चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीतकर भारत लौट आए हैं. हेड कोच गौतम गंभीर भी दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे, जहां जीत पर उनका पहला रिएक्शन आया.

गौतम गंभीर की कोचिंग में भारतीय क्रिकेट टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शानदार प्रदर्शन किया. फाइनल में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर टीम इंडिया ने अपना तीसरा आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी खिताब जीता. खिलाड़ियों ने तो कई रिकॉर्ड बनाए, कोच गौतम गंभीर के नाम भी एक अनोखा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. दुबई से लौटे गौतम गंभीर ने दिल्ली एयरपोर्ट पर जीत को लेकर पहला रिएक्शन दिया.
चैंपियंस ट्रॉफी के सफल अभियान के बाद टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर दुबई से दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे. पत्रकारों के जवाब में उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर रिएक्शन दिया. उन्होंने कहा, मैं बहुत खुश हूं, पूरा देश खुश है."
#WATCH | Delhi | On India's third #ICCChampionsTrophy title, head coach of the men's cricket team, Gautam Gambhir says, "I am very happy, the whole nation is happy." pic.twitter.com/XTOVjOkv4G
— ANI (@ANI) March 12, 2025
गौतम गंभीर को एक फैन ने दी भगवान राम की मूर्ति
भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर जब एयरपोर्ट पहुंचे तो कई फैंस उनके स्वागत में खड़े थे. इस दौरान एक फैन ने गंभीर को भगवान राम जी की मूर्ति गिफ्ट में दी. गंभीर ने भी उस गिफ्ट को स्वीकार किया.
A fan gifted Lord Rama Murti to Gautam Gambhir when he arrived at Delhi airport after winning Champions Trophy 2025 ❤. pic.twitter.com/cwJLFXuSvo
— Jay Cricket. (@Jay_Cricket12) March 11, 2025
गौतम गंभीर ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड
गौतम गंभीर ने बतौर प्लेयर और बतौर कोच आईपीएल का खिताब जीता. उन्होंने अब बतौर प्लेयर और बतौर कोच आईसीसी खिताब भी जीत लिया है. वह ऐसा करने वाले पहले प्लेयर बन गए हैं.
टीम इंडिया का चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन रहा. रोहित की कप्तानी वाली टीम ने ग्रुप स्टेज के तीनों मैच जीते. फाइनल से पहले उसने ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में हराया. इन सभी मैचों में टीम इंडिया को जीत के लिए ज्यादा मुश्किल नहीं हुई. फाइनल में भी कभी ऐसा नहीं लगा कि यहां से भारत मैच हार सकती है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL



















