रेडियो मिर्ची पर प्ले होने वाले गानों पर निकला गौतम गंभीर का गुस्सा
नई दिल्ली: टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज गौतम गंभीर मशहुर एफएम चैनल रेडियों मिर्ची को आड़े हाथों लेते हुए ट्वीट कर चैनल के कार्यक्रम को लेकर अपना गुस्सा जाहिर किया है. गंभीर ने ट्वीट कर लिखा, रेडियो मिर्ची यदी आप रोज रोमांटिक गाने प्ले करते हैं तो क्या एक दिन देशभक्ति गाना बजाने से क्या आपका क्या नुकसान होता... क्या रोमांटिक सॉग इतनी बड़ी चीज है???
.@RadioMirchi if romantic songs can b played everyday, no harm playing patriotic songs at least once a day! Is it that big a call???
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) January 27, 2017
इससे पहले भी गौतम गंभीर ने सोशल मीडिया के जरीए अपना गुस्सा जाहिर कर चुके हैं. हाल ही में 'दंगल' गर्ल ज़ायरा वसीम के समर्थन में उतरते हुए भी गंभीर ने ट्वीट कर कहा था कि 'हमारे समाज को देखते हुए लगता है कि हमारी छोरियां आज भी छोरों से कम हैं.'
Men will be men. Insecure 2 see a girl like @zairawasim get wings. Sadly we think "Maahri Choriyan AAJ B Choron se kum hain." @aamir_khan
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) January 17, 2017
गंभीर इतने पर ही नहीं रूके उन्होंने एक और ट्वीट कर कहा कि ज़ायर के मामले में मुझे लिंग के आधार पर भेदभाव की बू आ रही है, क्या कोई ऐसी ही बात आमिर, शाहरूख या सलमान खान के लिए कहने की हिम्मत कर सकता है?'
To me whole @zairawasim episode smells of sexual bias. Can someone say d same thing 2 @aamir_khan @BeingSalmanKhan @iamsrk?
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) January 17, 2017
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















