ICC World Cup Qualifiers 2023: हरारे स्पोर्ट्स क्लब में लगी भयानक आग, ICC ने मैचों के आयोजन पर लिया यह फैसला
ODI World Cup Qualifiers 2023: जिम्बाब्वे में वनडे वर्ल्ड कप क्वालीफायर के मुकाबले खेले जा रहे हैं. इसी बीच हरारे स्पोर्ट्स क्लब में आग लग गई, लेकिन उस समय मैच खत्म हुए 6 घंटे बीत चुके थे.

ICC Cricket World Cup Qualifiers 2023: जिम्बाब्वे में आयोजित किए जा रहे आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप क्वालीफायर्स मुकाबलों के बीच एक बड़ी घटना हरारे स्पोर्ट्स क्लब में देखने को मिली, स्टेडियम के एक स्टैंड भयानक आग लगने की वजह से बर्बाद हो गया. हालांकि उस दौरान कोई मैच नहीं खेला जा रहा था और मैच खत्म हुए 6 घंटे बीत चुके थे. इस वजह से स्टेडियम में कोई व्यक्ति भी मौजूद नहीं था. इस कारण एक बड़ा हादसा जरूर टल गया.
हरारे स्पोर्ट्स क्लब में यह घटना मंगलवार देर रात देखने को मिली. उससे पहले इस मैदान पर जिम्बाब्वे और नीदरलैंड के बीच में मुकाबला खेला गया था. स्टेडियम में आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड तुरंत वहां पहुंच गई. इसके बाद जल्द ही आग पर काबू भी पा लिया गया. हालांकि अभी तक आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है. इस मामले में जांच की जा रही है.
आईसीसी ने इस घटना के बाद जिम्बाब्वे क्रिकेट अधिकारियों के साथ मिलकर स्टेडियम का निरीक्षण किया. इसके बाद स्थिति सामान्य देखते हुए उन्होंने मैचों के शेड्यूल में किसी तरह का कोई भी बदलाव नहीं करने का फैसला लिया. जिम्बाब्वे क्रिकेट के अनुसार आग स्टेडियम के दक्षिण-पश्चिम स्टैंड में लगी थी.
जिम्बाब्वे का अभी तक देखने को मिला शानदार प्रदर्शन
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप क्वालीफायर्स मुकाबलों में टॉप 2 पर रहने वाली टीमों को भारत में इस साल के अंत में होने वाले मेगा इवेंट में खेलने का मौका मिलेगा. मेजबान जिम्बाब्वे का अभी तक टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है. उन्होंने 2 मुकाबले खेलते हुए दोनों में शानदार जीत हासिल की है. इसके अलावा दूसरे ग्रुप में ओमान की टीम पहले स्थान पर है. क्वालीफायर्स में श्रीलंका और वेस्टइंडीज की टीम भी हिस्सा ले रही हैं.
यह भी पढ़ें...
Watch: अपनी फैमली संग हॉलीडे मना रहे हैं टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा, देखें वायरल वीडियो
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















