IND vs ENG 4th Test: टीम इंडिया के नाम रहा तीसरे दिन का पहला सेशन, अर्धशतक के करीब पहुंचे रोहित
England vs India Oval Test: भारत और इंग्लैंड के बीच ओवल में खेले जा रहे चौथे टेस्ट के तीसरे दिन का पहला सेशन भारत के नाम रहा. भारत अब इंग्लैंड से 9 रन आगे है.
England vs India 4th Test: लंदन के द ओवल में खेले जा रहे चौथे टेस्ट में टीम इंडिया ने शानदार वापसी की है. पहली पारी में 99 रनों से पिछड़ने के बाद भारतीय टीम ने दूसरी पारी में अब तक एक विकेट पर 108 रन बना लिए हैं. भारत अब इंग्लैंड से 9 रन आगे है. लंच ब्रेक के समय रोहित शर्मा 47 और चेतेश्वर पुजारा 14 रनों पर नाबाद लौटे.
ऐसा रहा पहला सेशन
तीसरे दिन के पहले सेशन में कुल 26 ओवर का खेल हुआ. इस दौरान भारत ने एक विकेट खोकर 65 रन बनाए. शानदार फॉर्म में चल रहे केएल राहुल 101 गेंदो में छह चौके और एक छक्के की बदौलत 46 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें जेम्स एंडरसन ने विकेट के पीछे कैच आउट कराया. वहीं रोहित शर्मा 131 गेंदो में पांच चौकों की मदद से 47 रनों पर हैं. वहीं पुजारा 21 गेंदो में तीन चौकों के साथ 14 रनों पर हैं.
That will be Lunch on Day 3 of the 4th Test.#TeamIndia 191 & 108/1, lead England 290 by 9 runs.
— BCCI (@BCCI) September 4, 2021
65 runs added in the first session with a loss of 1 wicket.
Scorecard - https://t.co/OOZebPnBZU #ENGvIND pic.twitter.com/CHXOjnSnKQ
भारत ने इससे पहले अपने कल के स्कोर बिना कोई विकेट के 43 रनों से आगे खेलना शुरू किया. पहले डेढ घंटे में राहुल और रोहित इंग्लिश गेंदबाजों पर हावी रहे. दोनों ने मैदान के चारों तरफ अपने मनपसंद शॉट्स खेलें. हालांकि, राहुल अर्धशतक बनाने से चूक गए. उन्हें एंडरसन ने बेहतरीन स्वंगिंग गेंद पर विकेट के पीछे कैच आउट कराया. 83 रनों के स्कोर पर भारत ने अपना पहला विकेट गंवाया.
इसके बाद बल्लेबाज़ी करने आए पुजारा आज एकदम अलग ही अंदाज़ में दिखे. दूसरे विकेट के लिए रोहित और पुजारा के बीच अब तक 48 गेंदो में 25 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
ऐसे आउट हुए केएल राहुल
YESSS @jimmy9 gets the first wicket!
— England Cricket (@englandcricket) September 4, 2021
Scorecard/Clips: https://t.co/Kh5KyTSOMS
🏴 #ENGvIND 🇮🇳 pic.twitter.com/oty3Zlu2CG
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















