Watch: इंग्लैंड में भारत की पुरुष और महिला दोनों टीमों का जोरदार स्वागत, किंग चार्ल्स III ने खिंचवाया फोटो
इंग्लैंड में भारत की पुरुष और महिला टीम ने किंग चार्ल्स III से मुलाकात की. एक ऐतिहासिक बिल्डिंग में भारत की दोनों टीमों का जोरदार स्वागत हुआ.

आखिरी दिन तक चले लॉर्ड्स टेस्ट में भारतीय टीम को 22 रनों की करीबी हार झेलनी पड़ी थी. इस ऐतिहासिक मैच से अगले दिन टीम इंडिया किंग चार्ल्स III से मिलने पहुंची. इन दिनों भारत की महिला टीम भी इंग्लैंड दौरे पर है, महिला टीम इंडिया ने भी किंग चार्ल्स से मुलाकात की. लंदन स्थित सेंट जेम्स पर दोनों टीमों के साथ किंग चार्ल्स III ने फोटो भी खिंचवाया. इस दौरान भारतीय कप्तान शुभमन गिल, उपकप्तान ऋषभ पंत से लेकर कोच गौतम गंभीर, हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना भी यहां मौजूद रहीं. चार्ल्स ने भारतीय खिलाड़ियों के साथ ठहाके भी लगाए.
भारतीय पुरुष टीम अभी इंग्लैंड के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है, जिसमें तीन मैचों के बाद इंग्लैंड 2-1 से आगे है. दूसरी ओर भारत की महिला टीम ने पांच मैचों की टी20 सीरीज को 3-2 से जीता था. अब 16 जुलाई से भारत और इंग्लैंड की महिला टीमों के बीएच तीन ODI मैचों की सीरीज शुरू होने वाली है. दूसरी ओर भारत-इंग्लैंड पुरुष टीमों के बीच चौथा टेस्ट 23 जुलाई से मैंचेस्टर में खेला जाना है.
#WATCH | The United Kingdom: King Charles III met the Indian Men's Cricket team at St. James's Palace in London. pic.twitter.com/SjZU0DL6o1
— ANI (@ANI) July 15, 2025
भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल ने किंग चार्ल्स से मुलाकात पर खुशी जताई. चार्ल्स ने कहा कि जिस तरह भारत का आखिरी विकेट गिरा, वह दुर्भाग्यपूर्ण था. आपको याद दिला दें कि लॉर्ड्स टेस्ट में टीम इंडिया का आखिरी विकेट तब गिरा जब मोहम्मद सिराज गेंद को डिफेंड कर रहे थे, लेकिन बॉल उनके बैट से लगकर स्टंप्स से जा टकराई.
टेस्ट सीरीज का चौथा मैच 23 जुलाई से मैंचेस्टर में खेला जाएगा और सीरीज का आखिरी मुकाबला 31 जुलाई से द ओवल मैदान में खेला जाना है.
यह भी पढ़ें:
इंग्लैंड ने चौथे टेस्ट के लिए किया टीम का एलान, शोएब बशीर की जगह लियाम डॉसन को मिला मौका
Source: IOCL

















