'उम्मीद नहीं थी इसकी...', भारत के खिलाफ पहला टी20 गंवाने के बाद इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर का बयान वायरल
Jos Buttler: इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने भारत के खिलाफ पहला टी20 गंवाने के बाद कहा कि उन्हें पिच को लेकर ऐसी उम्मीद नहीं थी.

Jos Buttler Reaction: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला गया. मुकाबले में टीम इंडिया ने जोस बटलर की कप्तानी वाली इंग्लैंड के खिलाफ 7 विकेट से जीत दर्ज की. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने लगभग एकतरफा जीत अपने नाम की. मुकाबले में हार झेलने वाली इंग्लिश टीम के कप्तान जोस बटलर ने चौंकाने वाला बयाना देते हुए कहा कि उन्होंने पिच में हलचल की उम्मीद नहीं थी.
मैच के बाद बात करते हुए इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने कहा, "शुरुआत में ही विकेट में थोड़ी हलचल थी, शायद इसकी उम्मीद नहीं थी. यह वाकई में अच्छा विकेट लग रहा था, उन्हें थोड़ा मूवमेंट मिला और हमने कुछ विकेट गंवा दिए. लेकिन अगर उस फेज से आ जाते हैं, तो यह शानदार पिच है और जाहिर तौर पर तेज रन बनाने वाला मैदान है."
बटलर ने आगे कहा, "वाकई में कुछ अच्छे खिलाड़ी थे, हम उस खेल को लागू करना चाहते थे जिसे हम खेलना चाहते हैं और हम आज कुछ अच्छे गेंदबाजों के खिलाफ ऐसा करने में सफल नहीं थे, लेकिन हम रन-आउट के लिए बेहतर हैं और हम अगले के लिए देख रहे हैं."
आगे जोफ्रा आर्चर पर बात करते हुए बटलर ने कहा, "वह हमेशा अच्छा दिखता है, वह सुपरस्टार है, वह डरावना दिखता है. मुझे लगा कि उन्हें वहां कुछ और विकेट मिल सकते थे. मार्क वुड भी तेज गेंदबाजी कर रहे थे. उनमें से दो को एक साथ काम करते देखना रोमांचक है. हम एग्रेसिव होना चाहते हैं, हम देखने लायक होना चाहते हैं. हम ऐसी टीम के खिलाफ हैं जो अल्ट्रा-एग्रेसिव है, इसलिए यह वाकई में रोमांचक है. वेन्यू से वेन्यू आपको परिस्थितियों का आकलन करना होगा और अच्छा खेलना होगा."
ये भी पढ़ें...
कप्तानी में पास, लेकिन बैटिंग में गिरा ग्राफ, सूर्यकुमार यादव के आंकड़े दे रहे हैं डरावना जवाब!
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















