एक्सप्लोरर
IPL 13: धवल कुलकर्णी की हुई घर वापसी, मुंबई इंडियंस के लिए खेलेंगे
धवल कुलकर्णी 2013 तक मुंबई इंडियंस के साथ रहे हैं. इसके बाद वह राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा बन गए थे.

IPL 2020: इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीजन के लिए मुंबई इंडियंस ने तेज गेंदबाज धवल कुलकर्णी को अपने साथ जोड़ा है. ट्रेड विंडो के तहत कुलकर्णी को मुंबई ने राजस्थान से लिया. धवल के लिए मुंबई टीम के साथ जुड़ना घर वापसी जैसा है क्योंकि आईपीएल में 2008 से 2013 तक वह इस टीम का हिस्सा रह चुके हैं. उन्होंने आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए 33 मैच खेले हैं, जिसमें 36 विकेट हासिल किए हैं. वह पहले छह सीजन तक मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा थे. इसके बाद वह गुजरात लायंस और फिर राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने लगे थे. धवल मुंबई इंडियंस द्वारा ट्रेड किए जाने वाले तीसरे खिलाड़ी हैं. टीम ने इससे पहले वेस्टइंडीज के बल्लेबाज शेरफाने रदरफोर्ड को और न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट को ट्रेड किया है. इससे पहले, किंग्स इलेवन पंजाब ने लीग के आगामी सीजन के लिए हरफनमौला खिलाड़ी कृष्णप्पा गौतम को अपने साथ जोड़ने की घोषणा की. इन बड़े खिलाड़ियों की टीमें भी बदली पंजाब ने आगामी सीजन के लिए गौतम को पूर्व चैंपियन राजस्थान रॉयल्स से ट्रेड किया है. राजस्थान रॉयल्स ने गौतम को 2018 नीलामी में 6.2 करोड़ रुपये में खरीदा था जबकि उनका बेस प्राइस 20 लाख रुपये था. 31 वर्षीय गौतम ने आईपीएल में 2018 में 15 और 2019 में सात मैच खेले हैं. किंग्स इलेवन पंजाब ने इससे पहले तेज गेंदबाज अंकित राजपूत को ट्रेड किया था. राजपूत अब आईपीएल के अगले संस्करण में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलेंगे. अंकित 2018 में किंग्स इलेवन पंजाब से जुड़े थे और उन्होंने अब तक 23 आईपीएल मैचों में 22 विकेट चटकाए हैं. उन्होंने पिछले साल सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 14 रन देकर पांच विकेट हासिल किए थे और वह आईपीएल में पांच विकेट लेने वाले एकमात्र अनकैप्ड खिलाड़ी हैं.
IPL 13: ट्रांसफर विंडो हुआ बंद, आखिरी दिन इन बड़े खिलाड़ियों की टीमें बदलीं
वहीं, मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस ने न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट को आगामी सीजन के लिए अपने साथ जोड़ने की बुधवार को घोषणा की थी. बोल्ट पिछले साल दिल्ली कैपिटल्स से जुड़े थे. दिल्ली कैपिटल्स ने बोल्ट को मुंबई इंडियंस के हाथों ट्रेड किया है. बोल्ट ने 2014 में आईपीएल में पदार्पण किया था और तब से लेकर अब तक उन्होंने 33 आईपीएल मैचों में 38 विकेट हासिल किए हैं. हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
बिहार
बॉलीवुड
महाराष्ट्र
Source: IOCL


















