Ashes 2023: स्टुअर्ट ब्रॉड के खिलाफ बेहद शर्मनाक है डेविड वार्नर का रिकार्ड, आंकड़े कर रहे तस्दीक
AUS vs ENG: टेस्ट मैचों में स्टुअर्ट ब्रॉड के खिलाफ डेविड वार्नर का रिकार्ड बेहद खराब है. टेस्ट मैचों में स्टुअर्ट ब्रॉड ने डेविड वार्नर को 17 बार अपनी गेंदों पर पवैलियन भेजा है.

David Warner Stats Against Stuart Broad In Test: लीड्स टेस्ट की दूसरी पारी में इंग्लैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वार्नर 5 गेंदों पर 1 रन बनाकर चलते बने. डेविड वार्नर को तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने अपना शिकार बनाया. स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंद पर जैक क्राउली ने डेविड वार्नर का कैच पकड़ा. वहीं, आंकड़े बताते हैं कि टेस्ट मैचों में स्टुअर्ट ब्रॉड के खिलाफ डेविड वार्नर का रिकार्ड बेहद खराब है. टेस्ट मैचों में स्टुअर्ट ब्रॉड ने डेविड वार्नर को 17 बार अपना शिकार बनाया है. इसके अलावा डेविड वार्नर का स्टुअर्ट ब्रॉड के खिलाफ टेस्ट मैचों में एवरेज बेहद साधारण है.
क्या कहते हैं स्टुअर्ट ब्रॉड के खिलाफ डेविड वार्नर के आंकड़े?
टेस्ट मैचों में स्टुअर्ट ब्रॉड के खिलाफ डेविड वार्नर 803 गेंदें खेली है. इन 803 गेंदों पर ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वार्नर ने 424 रन बनाए हैं. जबकि वह स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंदों पर 17 बार आउट हो चुके हैं. स्टुअर्ट ब्रॉड के खिलाफ डेविड वार्नर की एवरेज 24.94 की है. लीड्स टेस्ट मैच में स्टुअर्ट ब्रॉड ने डेविड वार्नर को 17वीं बार आउट किया. हालांकि, टेस्ट मैचों में डेविड वार्नर के आंकड़े शानदार हैं. इस खिलाड़ी ने 107 टेस्ट मैचों में 8343 रन बनाए हैं. साथ ही 25 बार शतक का आंकड़ा पार किया है. वहीं, टेस्ट मैचों में डेविड वार्नर ने 3 दोहरे शतक जड़े हैं.
अब तक लीड्स टेस्ट में क्या-क्या हुआ?
लीड्स टेस्ट की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 263 रन बनाए. जिसके जवाब में इंग्लैंड की पहली पारी 237 रनों पर सिमट गई. इस तरह पैट कमिंस की टीम को पहली पारी के आधार पर 26 रनों की बढ़त मिली. इंग्लैंड के लिए कप्तान बन स्टोक्स ने सबसे ज्यादा 80 रनों की पारी खेली. ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की बात करें तो पैट कमिंस ने सबसे ज्यादा 6 विकेट झटके. मिचेक स्टार्क ने 2 विकेट अपने नाम किया. मिचेल मार्श और टॉड मर्फी को 1-1 कामयाबी मिली.
ये भी पढ़ें-
Watch: दीपक चाहर ने मजेदार वीडियो शेयर कर MS Dhoni को किया बर्थडे विश, देखें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
















