Shahid Afridi ने मुझे धर्म परिवर्तन के लिए कहा, पाकिस्तान में नहीं मिली इज्जत; पूर्व क्रिकेटर के बयान से मची सनसनी
Danish Kaneria Shahid Afridi: पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने अपनी टीम के साथी क्रिकेटरों पर संगीन आरोप लगाए हैं. उन्होंने शाहिद अफरीदी पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

Danish Kaneria Shahid Adridi Convert: पाकिस्तान टीम के लिए खेलने वाले आखिरी हिन्दू क्रिकेटर दानिश कनेरिया (Danish Kaneria Relegion) चर्चा में हैं. वो हाल ही में अमेरिका में हुए एक कार्यक्रम में पहुंचे, जहां उन्होंने पाकिस्तान में अपने साथ हुए भेदभाव के बारे में बताया. इससे पहले उन्होंने पाक टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी पर आरोप लगाए थे. कनेरिया का कहना था कि अफरीदी ने उनसे कई बार कन्वर्ट होने के बारे में कहा था. बता दें कि अनिल दलपत (Pakistan First Hindu Cricketer) के बाद दानिश कनेरिया पाकिस्तान की राष्ट्रीय टीम के लिए क्रिकेट खेलने वाले केवल दूसरे हिन्दू क्रिकेटर हैं.
अमेरिका के वाशिंगटन में हुए कार्यक्रम में ANI से बात करते हुए दानिश कनेरिया ने कहा कि पाकिस्तान में उनके साथ भेदभाव हुआ था. उन्हें टीम में अन्य लोगों और खिलाड़ियों की तरह सम्मान नहीं दिया गया और उनका करियर बर्बाद करने की कोशिश भी हुई थी.
शाहिद अफरीदी ने कन्वर्ट करने के लिए कहा
ये पहला मौका नहीं है जब दानिश कनेरिया ने अपने साथ हुए भेदभाव के बारे में बात की है. उन्होंने 2023 में एक मीडिया इंटरव्यू में बताया था कि, "मैं अपने करियर में अच्छा कर रहा था और साथ-साथ काउंटी क्रिकेट भी खेल रहा था. इंजमाम उल-हक मुझे सपोर्ट कर रहे थे और वो ऐसा करने वाले टीम के अकेले कप्तान थे. उनके साथ-साथ शोएब अख्तर भी मुझे सपोर्ट कर रहे थे."
दानिश कनेरिया ने शाहिद अफरीदी पर आरोप लगाते हुए कहा, "शाहिद अफरीदी और कई अन्य पाकिस्तानी क्रिकेटरों ने मुझे बहुत परेशान किया. वो मेरे साथ बैठकर खाना नहीं खाते थे. शाहिद अफरीदी ने मुझसे कई बार धर्म परिवर्तन करने के लिए कहा था. इंजमाम उल हक कभी इस तरह की बात नहीं किया करते थे." दानिश कनेरिया पर साल 2012 में स्पॉट फिक्सिंग के आरोप लगे थे. उसके बाद उनपर क्रिकेट खेलने से आजीवन प्रतिबंध लगा दिया गया था.
यह भी पढ़ें:
Source: IOCL

















