मुंबई इंडियंस की टीम में शामिल हुए क्रिस वोक्स और कमिंडु मेंडिस, KKR की टीम में आए इंग्लैंड के 2 धाकड़ बल्लेबाज
MI Emirates And KKR Team In ILT20: आईएलटी20 के लिए खिलाड़ियों का चयन शुरू हो गया है. लीग में छह टीमें हिस्सा लेंगी, जो 23-23 खिलाड़ियों के स्क्वाड तैयार करेंगी. इसमें इंटरनेशनल खिलाड़ी भी खेलेंगे.

Chris Woakes And Kamindu Mendis: इंटरनेशनल लीग टी20 (ILT20) सीजन 4 के पहले चरण का स्क्वाड सेलेक्शन सोमवार, 7 जुलाई को हुआ. इस लीग में टीमें 23 खिलाड़ियों का स्क्वाड बनाएंगी, जिनमें आठ खिलाड़ियों को रिटेन किया जा सकता है या उन्हें डायरेक्ट फ्रेंचाइजी के लिए साइन किया जा सकता है. इस लीग में पहली बार ऑक्शन कराया जा रहा है. ये लीग 4 दिसंबर से शुरू होकर 2 जनवरी तक चलेगी.
MI की टीम में शामिल हुए ये खिलाड़ी
मुंबई इंडियंस अमीरात ने इंग्लैंड के स्टार खिलाड़ी क्रिस वोक्स को अपनी टीम में शामिल किया है. वहीं श्रीलंकाई बल्लेबाज कामिंडु मेंडिस भी इस टीम का हिस्सा हैं. इस टीम में एएम गजनफर, फजलह फारूकी, कुसल परेरा, रोमारियो शेफर्ड, टॉम बैंटन और मुहम्मद वसीम भी शामिल हैं.
KKR की टीम में इंग्लिश प्लेयर
केकेआर की फ्रेंचाइजी टीम अबू धाबी नाइट राइडर्स में इंग्लैंड के दो तूफानी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स और लियाम लिविंगस्टोन को शामिल किया गया है. इस टीम का हिस्सा शेरफेन रदरफोर्ड के साथ आंद्रे रसेल, चैरिथ असलांका, फिल साल्ट, सुनील नरेन और अलीशान शराफू भी हैं.
Dubai Capitals में ये खिलाड़ी शामिल
दुबई कैपिटल्स की टीम में दासुन शनाका, दुष्मंथा चमीरा, गुलबदीन नैब, रोवमैन पॉवेल, शाई होप (रिटेन), ल्यूक वुड, वकार सलामखिल और मुहम्मद जवादुल्लाह को रखा गया है.
Gulf Giants के खिलाड़ी
गल्फ जायंट्स की टीम में अजमतुल्लाह उमरजई, मोइन अली, अयान अफजल खान, ब्लेसिंग मुजारबानी, गेरहार्ड इरास्मस, जेम्स विंस, मार्क अडायर (रिटेन) और रहमानुल्लाह गुरबाज को लिया गया है.
Desert Vipers की टीम में शामिल खिलाड़ी
डेजर्ट वाइपर्स की टीम में डैन लॉरेंस, डेविड पायने, खुजैमा बिन तनवीर, लॉकी फर्ग्यूसन, मैक्स होल्डन, सैम कुरेन, वानिंदु हसरंगा (रिटेन) और एंड्रीज गूस को लिया गया है.
Sharjah Warriorz के प्लेयर्स
शारजाह वॉरियर्स की टीम में टिम डेविड, जॉनसन चार्ल्स, कुसल मेंडिस, टिम साउदी, टॉम कोहलर-कैडमोर (रिटेन), महेश थीक्षाना, सिकंदर रजा, और सौरभ नेत्रवलकर को शामिल किया गया है.
यह भी पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















