IND vs BAN: टेस्ट क्रिकेट में चेतेश्वर पुजारा अपने नाम ये खास रिकॉर्ड, भारत के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बने आठवें बल्लेबाज़
IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच में भारतीय बल्लेबाज़ चेतेश्वर पुजारा भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले आठवें बल्लेबाज़ बन गए हैं.

IND vs BAN: बांग्लादेश दौरे पर मौजूद भारतीय टीम आज अपना पहला टेस्ट मैच खेल रही है. इस मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी करने उतरी भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज़ों ने जल्दी अपने विकेट गंवा दिए. ओपनिंग पर आए कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) 22 रन और शुभमन गिल (Shubman Gill) 20 रन बनाकर पवेलियन लौटे. इसके बाद नंबर तीन बल्लेबाज़ी करने आए उप-कप्तान चेतेश्वर पुजारा टीम को स्थिर स्थिति में लाए. इस पारी को खेलते हुए पुजारा भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले आठवें बल्लेबाज़ बन गए हैं.
इस खबर को लिखे जाने तक पुजारा अपने टेस्ट करियर में 6879 रन पूरे कर चुके हैं और अपनी इस पारी में वो 11 चौकों की मदद से 87 रन बना चुके हैं. भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में दिग्गज बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर नंबर वन पर मौजूद हैं. उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 15921 रन बनाए हैं. अब पुजारा भी इस लिस्ट में आठवें नंबर पर शामिल हो गए हैं. पुजारा ने पूर्व भारतीय बल्लेबाज़ दिलीप वेंगसरकर को टेस्ट रनों के मालमे में पछाड़ दिया है. दिलीप वेंगसरकर ने अपने टेस्ट करियर में 6868 रन बनाए थे.
ये हैं टॉप- बल्लेबाज़
सचिन तेंदुलकर के बाद मौजूदा भारतीय हेड कोच टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने में दूसरे नंबर पर मौजूद हैं. उन्होंने अपने टेस्ट करियर में कुल 13265 रन बनाए हैं. इसके अलावा सुनील गावस्कर 10122 रनों के साथ नंबर तीन, वीवीएस लक्ष्मण 8781 रनों के साथ नंबर चार, वीरेंद्र सहवाग 8503 रनों के साथ नंबर पांच, विराट कोहली 8075 रनों के साथ नंबर छह, सौरव गांगुली 7212 रनों के साथ नंबर सात और पुजारा 6879 रनों के साथ नबर आठ पर आ गए हैं.
पुजारा का अब तक ऐसा रहा टेस्ट करियर
पुजारा ने 2010 में भारत के लिए टेस्ट में डेब्यू किया था, जब से लेकर अब तक उन्होंने 96 टेस्ट मैच खेले हैं. इन मैचों की 164 पारियों में पुजारा ने 43.81 की औसत से 6792 रन (आज का मैच छोड़कर) बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 18 शतक और 33 अर्धशतक निकले हैं. वहीं उनका हाई स्कोर 206* रनों का रहा है.
ये भी पढ़ें...
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















