CSK ने 'फ्रॉड डील' के आरोपों पर तोड़ी चुप्पी, रविचंद्रन अश्विन पर किया जवाबी हमला; जानें पूरा मामला
Ravichandran Ashwin on Dewald Brevis: रविचंद्रन अश्विन ने चेन्नई सुपर किंग्स टीम पर आरोप लगाए थे. यह मामला दक्षिण अफ्रीका के युवा खिलाड़ी डेवाल्ड ब्रेविस से जुड़ा है.

चेन्नई सुपर किंग्स ने रविचंद्रन अश्विन के दावों को 'बकवास' बताया है. अश्विन ने दावा किया था कि IPL 2025 में डेवाल्ड ब्रेविस को साइन करने के लिए CSK फ्रैंचाइजी ने चोरी-छिपे ज्यादा पैसों का लेन-देन किया था. दरअसल चेन्नई टीम को गुरजपनीत सिंह का रिप्लेसमेंट चाहिए था, उनकी जगह पिछले सीजन डेवाल्ड ब्रेविस ने ली थी. अश्विन ने दावा किया कि कई सारी टीमें युवा दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज को अपने साथ जोड़ना चाहती थीं, लेकिन सुपर किंग्स ने ज्यादा पैसे ऑफर करके ब्रेविस को अपने साथ जोड़ा था. इसे सोशल मीडिया पर 'फ्रॉड डील' भी कहा गया.
चेन्नई सुपर किंग्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए अश्विन के दावों को झूठा बताया है. X पर पोस्ट करके CSK फ्रैंचाजी ने लिखा, "डेवाल्ड ब्रेविस ने IPL प्लेयर नियमावली 2025-2027 के क्लॉज 6.6 के तहत रिप्लेसमेंट प्लेयर बनने के लिए हस्ताक्षर किए थे. फ्रैंचाइजी यह सुनिश्चित कर देना चाहती है कि ब्रेविस को नियमों का पालन करके ही साइन किया गया था."
🚨OFFICIAL STATEMENT🚨
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) August 16, 2025
Dewald Brevis signed as per the IPL Player Regulations 2025-2027, clause 6.6 under Replacement Players.
डेवाल्ड ब्रेविस को IPL 2025 में CSK टीम ने 2.2 करोड़ रुपये में अपने स्क्वाड में शामिल किया था. यह वही रकम है, जीतने में चेन्नई ने गुरजपनीत सिंह को ऑक्शन में खरीदा था. IPL में रिप्लेसमेंट नियम कहते हैं कि किसी खिलाड़ी को उससे ज्यादा रकम नहीं दी जा सकती, जितने में टीम ने चोटिल हो चुके खिलाड़ी को ऑक्शन में खरीदा गया था. वहीं किसी प्लेयर को सीजन के मध्य में बतौर रिप्लेसमेंट लाया जाता है, तो टीम के बचे मैचों के हिसाब से उसे मिलने वाली रकम में कटौती कर दी जाएगी.
अश्विन के किस बयान पर मचा था बवाल?
अपने यूट्यूब चैनल पर रविचंद्रन अश्विन ने कहा था कि, "डेवाल्ड ब्रेविस के लिए IPL 2025 का दूसरा हाफ काफी बढ़िया गुजरा था. मैंने सुना था कि 2-3 टीम ब्रेविस को अपने साथ लाना चाहती थीं, लेकिन वो ज्यादा पैसे देने को राजी नहीं थीं. यहां CSK ने एंट्री लेकर ब्रेविस को साइन कर लिया. ब्रेविस की मांग थी, 'मैं अब टीम में आया और अच्छा करता हूं, तो मेरी वैल्यू बढ़ जाएगी. इसलिए मुझे उसी आधार पर पैसे दिए जाएं.' CSK ने मोल-भाव करके युवा खिलाड़ी को अपने साथ जोड़ने में सफलता पाई. अब देखिए, CSK के पास ब्रेविस के रूप में तुरुप का इक्का आ गया है."
यह भी पढ़ें:
6,6,6,6,6,6 'जूनियर एबी' डेवाल्ड ब्रेविस का फिर गरजा बल्ला, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जड़े 6 छक्के
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL



















