IND vs SA: दूसरे टी20 में यह खास रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं भुवनेश्वर, अश्विन को पछाड़ नंबर 1 बनने का मौका
IND vs SA 2nd T20: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. कुमार के पास आर अश्विन को पछाड़कर नंबर 1 बनने का मौका है.

India vs South Africa: भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार को बाराबती स्टेडियम (Barabati Stadium) , कटक में खेला जाएगा. सीरीज का पहला मैच 7 विकेट से हारने के बाद अब भारतीय टीम जमकर प्रैक्टिस कर रही है. दूसरे टी20 मुकाबले में भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. कुमार के पास आर अश्विन (R Ashwin) को पछाड़कर नंबर 1 बनने का मौका है.
लेने होंगे 2 विकेट
दूसरे मैच में भुवनेश्वर कुमार के पास अश्विन को पीछे छोड़कर दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड (IND vs SA Head to Head in T20) में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा. भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए टी20 मैचों में अभी तक सबसे ज्यादा विकेट अश्विन के नाम हैं. उन्होंने 6 टी20 मुकाबलों में 10 विकेट लिए हैं. वहीं भुवी ने 7 मैचों में 9 विकेट चटकाए हैं. अश्विन इस सीरीज का हिस्सा नहीं हैं, ऐसे में दूसरे मैच में या इस सीरीज में 2 विकेट लेते ही भुवनेश्वर अश्विन को पीछे छोड़ देंगे.
दोनों टीमें इस प्रकार हैं
- भारतीय टीम: ऋषभ पंत (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हूडा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक.
- दक्षिण अफ्रीकी टीम: एडेन मारक्रम, डेविड मिलर, रस्सी वैन डेर ड्यूसेन, रेजा हेन्ड्रिक्स, तेम्बा बावुमा, ट्रिस्टन स्टब्स, द्वैत प्रीटोरियस, मार्को जानसेन, हेनरिक क्लासेन, क्विंटन डी कॉक, एनरिक नॉर्खिया, कगिसो रबाडा, केशव महाराज, लुंगी नागिदी, तबरेज शम्सी, वेन पार्नेल.
ये भी पढ़ें...
Yuvraj Singh: अपनी रिटायरमेंट एनिवर्सरी पर युवराज सिंह ने शेयर किया खास वीडियो, कही यह भावुक बात
Source: IOCL
















