BAN vs SL: पहले दिन बने 292 रन, गिरे सिर्फ 3 विकेट, जानें कैसा रहा बांग्लादेश-श्रीलंका मैच का पहला दिन?
Ban vs SL Test Match Day 1: बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच टेस्ट मैच धमाकेदार तरीके से शुरू हुआ है. मैच के पहले ही दिन दो बांग्लादेशी खिलाड़ियों ने शतक जड़ दिया है. श्रीलंका को तीन सफलता मिली हैं.

Mushfiqur Rahim And Shanto Hundred: बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच दो टेस्ट मैच खेले जाने हैं. पहले मैच की शुरुआत आज मंगलवार, 17 जून से हो गई है. इस मैच की शुरुआत के साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025-27 का नया सीजन शुरू हो गया है. बांग्लादेश-श्रीलंका के बीच पहला टेस्ट मैच कोलंबो में खेला जा रहा है. पहले ही दिन मुशफिकुर रहीम और नजमुल हुसैन शांतो ने बांग्लादेश की बिगड़ती पारी को संभाल लिया और दोनों ही बांग्लादेशी खिलाड़ियों ने शतक जड़ दिए.
बांग्लादेश की खराब शुरुआत
बांग्लादेश ने इस मैट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. बांग्लादेशी टीम का तब गलत साबित होता नजर आ रहा था, जबकि एक के बाद एक टीम के तीन विकेट गिर गए. बांग्लादेश के ओपनिंग बल्लेबाज शादमान इस्लाम 53 गेंदों में 14 रन बनाकर और अनामुल हक बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. वहीं तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए मोमिनुल हक 33 गेंदों में 29 रन बनाकर आउट हो गए.
मुशफिकुर और शांतो ने ठोके शतक
मुशफिकुर रहीम और नजमुल हुसैन शांतो जब बल्लेबाजी करने आए, तब लगा ही नहीं कि ये पहले जैसी पिच है, जिस पर बाकी खिलाड़ी बल्लेबाजी कर रहे थे. मैच के पहले ही दिन मुशफिकुर और शांतो दोनों ने शतक जड़ दिया. पहले दिन का खेल समाप्त होने के बाद शांतो 260 गेंदों में 136 रन पर और मुशफिकुर 186 गेंदों में 105 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं. इन दोनों खिलाड़ियों के बीच 247 रनों की पार्टनरशिप की बदौलत पहले दिन बांग्लादेश का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 292 रनों पर पहुंच गया है.
श्रीलंका को मिली 3 सफलता
श्रीलंका टीम को पहले दिन थरिंदु रथनायके और असीथा फर्नांडो ने बेहतर शुरुआत दिलाई, लेकिन बाकी गेंदबाजों ने एक भी विकेट नहीं चटकाया. थरिंदु रथनायके ने मैचे के पहले दिन 2 विकेट लिए, तो वहीं असीथा फर्नांडो को एक सफलता मिली.
Najmul Hossain Shanto and Mushfiqur Rahim smashed stylish centuries as Bangladesh ended the opening day on a high 🔥#SLvBAN 📝: https://t.co/FVvOYQ8l3q pic.twitter.com/X91BjgmBjR
— ICC (@ICC) June 17, 2025
यह भी पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















