BAN vs SL: श्रीलंका ने बांग्लादेश को 10 विकेट से हराकर सीरीज पर किया कब्जा, चांदीमल और मैथ्यूज के शतकों से मिली जीत
BAN vs SL 2nd Test: बांग्लादेश ने मुश्फिकुर रहीम की नाबाद 175 रनों की पारी की बदौलत पहली पारी में 365 रन बनाए थे. इसके जवाब में श्रीलंका ने 506 रन बना दिए. फिर बांग्लादेश की टीम 169 रनों पर ढेर हो गई.

Bangladesh vs Sri Lanka, 2nd Test: तेज गेंदबाज असिथा फर्नांडो (6/51) की शानदार गेंदबाजी की वजह से शुक्रवार को दूसरे टेस्ट मैच के पांचवें दिन श्रीलंका ने मेजबान बांग्लादेश को 10 विकेट से हराकर दो मैचों की सीरीज को 1-0 से जीत ली. मैच के अंतिम दिन एंजेलो मैथ्यूज (145 नाबाद) और दिनेश चांदीमल (124) के बीच एक बेहतरीन साझेदारी ने श्रीलंका को काफी बढ़त लेने में मदद की, इससे पहले कि उनके गेंदबाजों ने बांग्लादेश को 34/4 करने के लिए घातक गेंदबाजी की.
शुक्रवार को, लिटन दास और शाकिब अल हसन ने टीम की वापसी के लिए कड़ा संघर्ष किया, दोनों ने मैच ड्रॉ कराने के लिए अर्धशतक भी लगाए. लेकिन उनके द्वारा 103 रन की साझेदारी को असिथा ने तोड़ा, और उन्होंने उन दोनों को जल्दी ही पवेलियन भेज दिया, जिससे बांग्लादेश 169 रनों पर ऑल आउट हो गई, जिसके कारण मैच और श्रृंखला दोनों हार गई.
Huge wicket for Sri Lanka!
— ICC (@ICC) May 27, 2022
Asitha Fernando removes Liton Das, breaking the 103-run sixth-wicket stand ☝️
Bangladesh are 157/6 with a lead of 16 runs.#WTC23 | #BANvSL | https://t.co/7KXvVIR736 pic.twitter.com/foFi0de6OZ
शानदार गेंदबाजी करते हुए असिथा फर्नांडो ने 6/51 विकेट लिए, जिन्होंने बांग्लादेश के मध्य क्रम को पूरी तरह से समाप्त कर दिया. इसके बाद मेजबान टीम ने अपने आखिरी पांच विकेट 13 रन पर गंवा दिए, उनकी दूसरी पारी 169 पर समाप्त हो गई. इस प्रकार श्रीलंका को 29 रनों का लक्ष्य मिला. ओशादा फर्नांडो ने नौ गेंदों में 21 रनों की पारी खेलकर श्रीलंका को 10 विकेट से जीत हासिल करने में मदद की. असिथा श्रीलंका के लिए सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहे, क्योंकि उन्होंने दूसरी पारी में 6/51 और पहली पारी में 4/93 विकेट लिए, जिससे अपने पांचवें टेस्ट में अपने पहले मैच 10 विकेट (10/141) पूरा किया.
यह भी पढ़ें :
RR vs RCB: रियान पराग ने छोड़ा रजत पाटीदार का आसान सा कैच, फिर हुई चौकों-छक्कों की बारिश
Left-arm Bowlers in IPL: इस सीजन में लेफ्ट आर्म बॉलर्स का रहा दबदबा, इन चार गेंदबाजों ने झटके विकेट
Source: IOCL
















