‘ये बेईमानी है…’ मैथ्यू वेड की इस हरकत पर जॉस बटलर ने नहीं की अपील, पूर्व भारतीय गेंदबाज़ ने सुनाई खरी-खोटी
AUS vs ENG T20: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले गए पहले टी20 मैच में मैथ्यू वेड ने ऐसी हरकत कर दी, जिसके बाद उनकी जमकर आलोचनाएं हो रही हैं. इस पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने भी अपना रिएक्शन दिया है.

AUS vs ENG T20 इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी20 इंटरनेशनल मैच बीते 9 अक्टूबर, रविवार को खेला गया. इस मैच में दोनों ही टीमें बल्लेबाज़ी करते हुए 200 का आकड़ा छूने में कामयाब रहीं. वहीं, इंग्लैंड 8 रनों से इस मैच को जीतने में कामयाब रही. इस मैच में मैथ्यू वेड और मार्क वुड के बीच कुछ ऐसा देखने को मिला, जिसके बाद मैथ्यू वेड की जमकर आलोचना होने लगी. इस घटने के बाद पूर्व भारतीय तेज़ गेंदबाज़ वेंकटेश प्रसाद ने इस पर अपना रिएक्शन दिया.
करार दी दयनीन घटना
दरअसल, पारी के 17 वें ओवर में जब इंग्लैंड के गेंदबाज़ मार्क वुड बॉलिंग कराने आए, उस दौरान बल्लेबाज़ी कर रहे मैथ्यू वेड का एक कैच हवा में उठा. वेड ने गेंद को उपर जाते देख सिंगल चुराना चाहा. लेकिन जब उन्होंने देखा कि गेंद तो वुड के हाथों में आ रही है और जैसे ही मार्क वुड कैच लेने के लिए आगे बढ़े, उसी दौरान मैथ्यू वेड ने भी क्रीज़ ने अंदर जाने की कोशिश की और दोनों का टकराव हो गया. इसके चलते वुड कैच लेने में असफल रहे. वेंकटेश प्रसाद ने इस घटना की निंदा की और इसे ‘दयनीय’ बताया.
Pathetic , in one word this is Cheating, not in the spirit of the game and Obstructing the field and what a terrible excuse from Jos Buttler to not appeal. The sense of entitlement of these guys is unbelievable. Bullshitting about spirit of the game when there is no spirit. https://t.co/4WrbX7Qwb3
— Venkatesh Prasad (@venkateshprasad) October 9, 2022
ये खेल की भावना में नहीं आता
वेंकटेश प्रसाद ने इस मामले को संज्ञान में लिया और कहा ऑस्ट्रेलिया ने बेईमानी की है. साथ उन्होंने अपील न करने पर जॉस बटलर को भी खरी खोटी सुनाई. उन्होंने एक ट्वीट करते हुए लिखा, “दयनीय, एक शब्द में कहूं तो ये बेईमानी है. ये फील्डर को रोकना खेल की भावना में नहीं आता है. जॉस बटलर ने भी अपील न करने का अच्छा बहाना दिया. जहां खेल की कोई भावना नहीं होती है, खेल की भावना के बारे में बात करते हैं.
बटलर ने क्यों नहीं की अपील
मैच के बाद बटलर ने अपील करने के बात करते हुए कहा, “उन्होंने मुझसे अपील करने के लिए पूछा, ‘मैंने मना कर दिया.’ मैं अभी ऑस्ट्रेलिया आया हूं इसलिए मैंने सोचा कि खेल जारी रखूं.” गौरतलब है ऐसे मामलों में अपील करने पर बल्लेबाज़ को आउट करार दिया जा सकता है.
ये भी पढ़ें:
Source: IOCL
















