टी20 सीरीज से पहले अभिषेक शर्मा ऑस्ट्रेलिया में कर रहे मस्ती, रिंकू सिंह-जितेश के साथ शेयर किया फोटो
Abhishek Sharma In Australia Share Photo: भारत की टी20 टीम पांच मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंच गई है. भारत के स्टार बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया पहुंचकर कैनबरा से फोटो शेयर किया है.

IND vs AUS T20 Series: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे के बाद अब टी20 सीरीज का आगाज होने वाला है. इस 5 मैच की सीरीज के लिए भारत की टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव समेत बाकी खिलाड़ी भी ऑस्ट्रेलिया पहुंच गए हैं. भारत के ओपनिंग बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने ऑस्ट्र्र्रेलिया से फोटो शेयर भी की हैं. ऑस्ट्रेलिया पहुंचकर भारत की टी20 टीम के खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह और जितेश शर्मा साथ में एंजॉय करते नजर आ रहे हैं.
अभिषेक शर्मा ने शेयर की फोटो
भारत के स्टार बल्लेबाज अभिषेक शर्मा टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया पहुंच गए हैं. अभिषेक ने ऑस्ट्रेलिया की राजधानी कैनबरा से फोटो शेयर की है. अभिषेक के साथ फिनिशर रिंकू सिंह और विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा भी नजर आ रहे हैं.
सूर्या-बुमराह भी पहुंचे ऑस्ट्रेलिया
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज की शुरुआत 29 अक्टूबर से होने जा रही है. इसके लिए कप्तान सूर्यकुमार यादव, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, धाकड़ बल्लेबाज तिलक वर्मा और ऑलराउंडर शिवम दुबे भी ऑस्ट्रेलिया पहुंच गए हैं. टीम इंडिया भले ही ऑस्ट्रेलिया से वनडे सीरीज हार गई है, लेकिन भारत टी20 सीरीज में जीत के साथ शुरुआत करना चाहेगा.
View this post on Instagram
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, टी20 सीरीज
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी, जो कि 29 अक्टूबर से 8 नवंबर तक चलेगी. भारतीय टीम इस समय टी20 वर्ल्ड कप विनर है. वहीं टीम इंडिया ने हाल ही में टी20 एशिया कप भी जीता है. भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से वनडे सीरीज हारने के बाद टी20 सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी.
- पहला टी20- 29 अक्टूबर, कैनबरा
- दूसरा टी20- 31 अक्टूबर, मेलबर्न
- तीसरा टी20- 2 नवंबर, होबार्ट
- चौथा टी20- 6 नवंबर, गोल्ड कोस्ट
- पांचवां टी20- 8 नवंबर, ब्रिसबेन
यह भी पढ़ें
विराट कोहली बने इस शर्मनाक लिस्ट का हिस्सा, जानिए इस अनचाहे रिकॉर्ड के बारे में जो उनके नाम हुआ दर्ज
Source: IOCL
















