CT 2025 India Squad: सिराज का कटा पत्ता, सीनियर को मिली चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वॉड में जगह! दिग्गज ने बताई अंदर की बात
Champions Trophy 2025: 18 जनवरी को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा की गई. इसमें मोहम्मद सिराज का नाम नहीं था. अब इस पर क्रिकेट एक्सपर्ट्स के बीच चर्चा छिड़ गई है.

Aakash Chopra on Mohammed Siraj for CT 2025: 19 फरवरी से शुरू हो रही चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए 18 जनवरी को 15 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा की गई. जिसमें सीनियर और जूनियर खिलाड़ियों के बीच संतुलन बनाने की कोशिश की गई है. इस 15 सदस्यीय भारतीय टीम में कई ऐसे खिलाड़ियों के नाम नहीं थे, जिन्हें इस टीम में जगह मिलने की उम्मीद थी. इनमें से एक नाम मोहम्मद सिराज का भी था.
मोहम्मद सिराज ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में शानदार गेंदबाजी की थी. इसके बावजूद उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम में जगह नहीं मिली. अब पूर्व भारतीय क्रिकेट और मौजूदा क्रिकेट एक्सपर्ट आकाश चोपड़ा ने इस चयन पर सवाल उठाए हैं. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि किस सीनियर क्रिकेटर की जगह मोहम्मद सिराज को टीम में शामिल किया जा सकता था.
आकाश चोपड़ा ने बताई अंदर की बात
आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, "मेरे अनुसार, सिराज का टीम में होना जरूरी था. टीम में पहले से दो लेफ्ट आर्म स्पिनर और एक ऑफ स्पिनर हैं. इनमें से किसी एक को हटाकर सिराज को टीम में जगह दी जा सकती थी." उन्होंने यह भी जोड़ा, "रवींद्र जडेजा शायद ही प्लेइंग इलेवन में खेलें. ऐसे में सिराज को शामिल करना ज्यादा सही फैसला होता."
बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में है, जिसमें जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह जैसे प्रमुख तेज गेंदबाज शामिल हैं. वहीं, ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या भी गेंदबाजी का विकल्प देते हैं. लेकिन हाल के दिनों में शानदार प्रदर्शन करने वाले मोहम्मद सिराज को टीम में जगह न मिलने पर क्रिकेट एक्सपर्ट्स के बीच चर्चा छिड़ गई है.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा.
यह भी पढ़ें:
भारत के चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वॉड से 'एक्स फैक्टर' का कटा पत्ता, पूर्व दिग्गज ने जताई चिंता
Source: IOCL
















