Tallest Cricketers: दुनिया के 7 सबसे लंबे क्रिकेटर, हाइट देख हो जाएंगे हैरान; लिस्ट में एक भी भारतीय नहीं
Tallest Cricketers in the World: दुनिया का सबसे लंबा क्रिकेटर वेस्टइंडीज या इंग्लैंड से नहीं बल्कि पाकिस्तान से है. जानिए दुनिया में सबसे लंबे क्रिकेटरों की लिस्ट.

एक समय वेस्टइंडीज टीम क्रिकेट की सबसे धाकड़ टीम हुआ करती थी. कर्टली एम्ब्रोज और जोएल गार्नर जैसे साढ़े 6 फुट लंबे गेंदबाज को अपनी ओर भागता देख अच्छे-अच्छे बल्लेबाजों के पसीने छूट जाते होंगे. लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया में सबसे लंबा क्रिकेटर वेस्टइंडीज या इंग्लैंड से नहीं बल्कि पाकिस्तान से आया था. दुनिया में सबसे लंबे क्रिकेटर की उपाधि पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद इरफान (Cricketer Mohammad Irfan Height) के पास है.
दुनिया के 7 सबसे लंबे क्रिकेटर
दुनिया में सबसे लंबे क्रिकेटर की उपाधि पाकिस्तान के मोहम्मद इरफान के पास है, जो 7 फुट 1 इंच लंबे हैं. उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में पाकिस्तान के लिए कुल 109 विकेट चटकाए. दूसरे नंबर पर वेस्टइंडीज के कैमरन कफी हैं, जिनकी लंबाई 6 फुट 8 इंच है. जोएल गार्नर, पीटर जॉर्ज और ब्रूस रीड की भी लंबाई 6 फुट 8 इंच है. इस लिस्ट में उनके बाद' वेस्टइंडीज के कर्टली एम्ब्रोज और जेसन होल्डर आते हैं, दोनों की लंबाई 6 फुट 7 इंच है.
- मोहम्मद इरफान (पाकिस्तान) - 7 फुट 1 इंच
- कैमरन कफी (वेस्टइंडीज) - 6 फुट 8 इंच
- जोएल गार्नर (वेस्टइंडीज) - 6 फुट 8 इंच
- पीटर जॉर्ज (ऑस्ट्रेलिया) - 6 फुट 8 इंच
- ब्रूस रीड (ऑस्ट्रेलिया) - 6 फुट 8 इंच
- कर्टली एम्ब्रोज (वेस्टइंडीज) - 6 फुट 7 इंच
- जेसन होल्डर (वेस्टइंडीज) - 6 फुट 7 इंच
दुनिया के सबसे लंबे 7 क्रिकेटरों की लिस्ट में चार खिलाड़ी तो वेस्टइंडीज के ही हैं. ऑस्ट्रेलिया के दो और इस सूची में पाकिस्तान का सिर्फ एक क्रिकेटर है.
भारत के सबसे लंबे क्रिकेटर कौन हैं?
दुनिया के टॉप-7 तो क्या टॉप-10 सबसे लंबे क्रिकेटरों में भी भारत का कोई खिलाड़ी नहीं है. भारत के सबसे लंबे क्रिकेटर अबे कुरुविला रहे, जो तेज गेंदबाजी किया करते थे. कुरुविला की लंबाई 6 फुट 6 इंच रही. उन्होंने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में 35 मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया, जिनमें उन्होंने 50 विकेट लिए.
यह भी पढ़ें:
कब और कहां होंगे BCCI इलेक्शन? चुनाव की तारीख आई सामने; अध्यक्ष समेत इन पदों पर होगी नियुक्ति
2025 एशिया कप के लिए इरफान पठान ने चुनी भारत की प्लेइंग इलेवन, इन 11 खिलाड़ियों को दी जगह
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















