Kamran Ghulam: ये 3 तरीके बदलेंगे पाकिस्तान की किस्मत, बाबर आजम-कामरान गुलाम खेलेंगे एकसाथ; जानें कैसे
Kamran Ghulam Babar Azam: बाबर आजम की जगह पाकिस्तान क्रिकेट टीम में कामरान गुलाम आए हैं. कामरान ने अपने डेब्यू मैच में ही शतक लगा दिया है.
Kamran Ghulam and Babar Azam: कामरान गुलाम पाकिस्तान टीम में आते ही एक सुपरस्टार खिलाड़ी बन गए हैं. इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में कामरान ने अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया और पहले ही मैच में उन्होंने 118 रन की पारी खेली. चूंकि उन्हें बाबर आजम की जगह टीम में लाया गया, जो इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में महज 35 रन बना सके थे. अब सवाल है कि क्या कामरान और बाबर को पाकिस्तान मैनेजमेंट एक ही टीम में फिट कर सकता है, यदि हां, तो आखिर कैसे?
1. आगा सलमान की छुट्टी
आगा सलमान टेस्ट क्रिकेट के एक आदर्श प्लेयर नजर आते हैं. उन्होंने 15 टेस्ट के करियर में अब तक 1,000 से अधिक रन और 16 विकेट भी लिए हैं. उनका टेस्ट मैचों में औसत 47.65 का है. उन्होंने इस साल 9 पारियों में 3 अर्धशतक और सेंचुरी समेत 345 रन बनाए हैं. इस बीच पाक टीम की प्राथमिकता बैटिंग को मजबूत बनाना है, इसलिए किसी बल्लेबाज को बाहर करने के बजाय ऑलराउंडर आगा सलमान पर गाज गिर सकती है. उनके बाहर होने से पाकिस्तान मिडिल ऑर्डर में कामरान गुलाम और बाबर आजम, दोनों को फिट कर सकता है.
2. शान मसूद दोबारा ओपनिंग करें
शान मसूद ने साल 2013 में टेस्ट डेब्यू किया था और उन्होंने करियर की शुरुआत एक ओपनर के तौर पर की थी. उन्होंने ओपनिंग बल्लेबाज के तौर पर पाकिस्तान के लिए 46 पारियों में 1,304 रन बनाए हैं. कप्तान शान मसूद अगर ओपनिंग में वापस आते हैं तब अब्दुल्ला शफीक और सैम अय्यूब में से किसी एक की छुट्टी हो सकती है. वैसे भी अय्यूब और शफीक की सलामी जोड़ी पाकिस्तान को अधिकांश मौकों पर ज्यादा बढ़िया शुरुआत दिलाने में नाकाम रही है.
3. एक गेंदबाज को ड्रॉप करे
जैसा कि हमने आपको बताया कि पाकिस्तान टीम की प्राथमिकता बल्लेबाजी को मजबूत बनाना है. ऐसे में टीम यदि कामरान गुलाम और बाबर आजम, दोनों को खिलना चाहती है तो एक गेंदबाज को ड्रॉप करने का भी विकल्प खुला होगा. ऐसे में टीम के अंदर पार्ट-टाइम गेंदबाजों का रोल अहम हो जाएगा. मौजूदा टीम की बात करें तो कामरान गुलाम खुद स्पिन गेदबाजी कर लेते हैं, सउद शकील और सैम अय्यूब भी गेंदबाजी कर लेते हैं.
यह भी पढ़ें:
Watch: पुलिस अफसर कर रहा था हार्दिक पांड्या का इंतजार, फिर भारतीय ऑलराउंडर ने इस तरह जीता दिल