बारिश के कारण 3 बार ICC टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है दक्षिण अफ्रीका, जानें कब-कब हुआ ऐसा
South Africa vs Australia: दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम और बारिश बहुत पुरानी दुश्मन रही हैं. बारिश के कारण अफ्रीकी टीम बहुत बार ICC टूर्नामेंट्स से बाहर हो चुकी है.

South Africa vs Australia Match Rain: दक्षिण अफ्रीका को क्रिकेट में 'चोकर्स' की संज्ञा दी जाती है. बार-बार नॉकआउट स्टेज में आकर बाहर होना अफ्रीकी टीम की पुरानी आदतों में से एक है. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में दक्षिण अफ्रीका अभी ग्रुप बी की पॉइंट्स टेबल में टॉप पर विराजमान है, लेकिन उसकी सेमीफाइनल में जगह पक्की नहीं हुई है. अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसका मैच रद्द हो गया है और पूरी-पूरी संभावनाएं हैं कि दक्षिण अफ्रीका टूर्नामेंट से बाहर हो सकता है. दरअसल दक्षिण अफ्रीका, बारिश और ICC टूर्नामेंट्स, यह कॉम्बिनेशन कभी भी अच्छा साबित नहीं हुआ है. ऐसा 3 बार हो चुका है जब बारिश के कारण दक्षिण अफ्रीका को किसी आईसीसी टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा था.
1992 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल
1992 वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका लीग स्टेज के 8 में से पांच मैच जीतकर सेमीफाइनल में पहुंचा था. सेमीफाइनल में उसकी भिड़ंत इंग्लैंड से होनी थी. अफ्रीका ने इंग्लैंड को 252 रनों पर रोक कर अपनी जीत की नींव रख दी थी. टारगेट को चेज करते हुए जब अफ्रीका को 13 गेंद में 22 रनों की जरूरत थी, तभी बारिश आ गई. वहीं जब मैच दोबारा शुरू हुआ तो बड़ी स्क्रीन को देख हर कोई हैरत में पड़ गया था. अफ्रीका को एक गेंद में जीत के लिए 21 रन चाहिए थे. इस नियम पर जमकर विवाद भी हुआ, लेकिन दक्षिण अफ्रीका को 19 रनों से हार मिली थी.
2003 वर्ल्ड कप
सेमीफाइनल में जाने से पूर्व दक्षिण अफ्रीका का श्रीलंका से मैच हुआ था. यह अफ्रीका के लिए करो या मरो का मुकाबला था. श्रीलंका ने इस मैच में खेलते हुए 268 रन बनाए थे. 269 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए अफ्रीका ने एक समय 6 विकेट के नुकसान पर 229 रन बना लिए थे. टीम को जीत के लिए 30 गेंद में 40 रन बनाने थे. तभी बारिश आ गई और अंततः मुकाबले को रद्द घोषित कर दिया गया. दोनों टीमों को 1-1 अंक दिया गया, जो दक्षिण अफ्रीका को सेमीफाइनल में पहुंचाने के लिए नाकाफी था.
2022 टी20 वर्ल्ड कप
2022 टी20 वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका का जिम्बाब्वे से मैच हुआ था. मैच में बारिश ने दखल दे दिया था. मैच में ओवरों की संख्या 9 ओवर कर दी गई और जिम्बाब्वे ने पहले खेलते हुए 79 रन बनाए थे. दक्षिण अफ्रीका की पारी को शुरू हुए 2 ही ओवर हुए थे, तभी बारिश आ गई. मैच दोबारा शुरू हुआ तो टीम को 7 ओवर में 64 रन का टारगेट मिला. दोबारा बारिश आई और अंत में मैच को रद्द घोषित कर दिया गया. इस तरह ग्रुप में दक्षिण अफ्रीका तीसरे स्थान पर रहा, जो उसे सेमीफाइनल में ले जाने के लिए काफी नहीं था.
यह भी पढ़ें:
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL



















