एक्सप्लोरर
विराट और गेल की जोड़ी ने टी-20 क्रिकेट में बनाए सबसे ज्यादा रन
1/4

स्टार खिलाड़ी विराट कोहली और क्रिस गेल की जोड़ी ने इस आईपीएल में खराब प्रदर्शन के बावजूद एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से खेलते हुए विराट और गेल की जोड़ी ने 3000 रन बना लिए हैं.
2/4

रविवार रात खेले गए मुकाबले में आरसीबी ने दिल्ली को 10 रनों से हरा दिया. ये मुकाबला दोनों टीमों का आईपीएल 10 में आखिरी मुकाबला था.
3/4

पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली के 58 रनों की मदद से आरसीबी ने 6 विकेट खोकर 161 रन बनाए. दूसरी पारी में 162 रनों का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम 20 ओवरों में महज़ 151 रन ही बना सकी और सारे विकेट भी गंवा दिए.
4/4

कोहली और गेल की ये जोड़ी टी-20 क्रिकेट में पहली ऐसी जोड़ी है, जिसने 3 हज़ार रन बनाए हैं. ये रिकॉर्ड दिल्ली डेयरडेविल्स से हुए मुकाबले के दौरान बना.
Published at : 15 May 2017 12:39 PM (IST)
View More
Source: IOCL





















