एक्सप्लोरर
BB10: तो क्या शो में दोबारा नहीं दिखेंगे वाइल्ड कार्ड के जरिए एंट्री करने वाले जेसन!
1/5

तब शो के निर्माता जेसन को हॉस्पिटल ले गए जहां उनकी अच्छे से ट्रीट किया जा सके. पहले ऐसी खबरें थीं कि पिछले कंटेस्टेंट्स ओम स्वामी और मनु पंजाबी की तरह जेसन भी जल्द बिग बॉस के घर अंदर वापसी करेंगे.
2/5

जब जेसन की तबीयत खराब होने लगी तब बिग बॉस ने उनके डॉक्टर को बुलाया. लेकिन जेसन ने दवा लेने से मना कर दिया.
3/5

रिपोर्ट्स के मुताबिक, जेसन बिग बॉस के घर अंदर बिमार पड़ गए थे. उन्हें पेट में इंफेक्शन हो गया था. ऐसा बताया जा रहा है कि बिग बॉस के घर के अंदर के खाने के चलते उन्हें पेट में इंफेक्शन हुआ था.
4/5

डीएनए की खबर के मुताबिक जेसन शो में वापिस नहीं आएंगे.
5/5

कुछ दिन पहले बिग बॉस के घर से वाइल्ड कार्ड एंट्री के जरिए जेसन शाह की मनु पंजाबी और ओम स्वामी के साथ अचानक घर से इमरजेंसी एग्जिट हो गई थी. उसके बाद से ही जेशन शो में वापिस नहीं आए हैं, हो सकता है ये इमरजेंसी एग्जिट उनकी परमानेंट एग्जिट साबित हो.
Published at :
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
स्पोर्ट्स























