एक्सप्लोरर
गंजापन दूर करने के लिए लोग अपनाते हैं ऐसी-ऐसी हैरतअंगेज तरकीब
1/8

कोरियन जर्नल डर्माटोलोजिस्टज की 2013 की एक रिसर्च के मुताबिक, शिमला मिर्च बालों को बढ़ाने में मदद करती है. साथ ही हॉट सॉस ट्रिक के बारे में भी यही
कहा गया. ये रिसर्च चूहों पर सफल रही थी लेकिन इंसानों पर इसके परिणाम बहुत पॉजिटिव नहीं थे. फोटोः गूगल फ्री इमेज
2/8

अक्सर लोग गंजापन दूर करने के लिए अलग-अलग फंडे अपनाते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कुछ लोग ऐसे अजीब फंडे भी अपनाते हैं जिसे जानकर आप
हैरान रह जाएंगे. आज हम आपको ऐसे ही अजीबो-गरीब फंडों के बारे में बताने जा रहे हैं. फोटोः गूगल फ्री इमेज
3/8

इजिप्टियंस का मानना है कि लॉयन, हिप्पो, क्रोकोडायल और कैट जैसे जानवरों के फैट से बनी बाम को सिर पर लगाने से गंजापन दूर किया जा सकता है. फोटोः
गूगल फ्री इमेज
4/8

हेयर एक्सपर्ट मानते हैं कि बैल के सीमन में प्रोटींस की प्रचुर मात्रा होती है जो कि बालों की वृद्धि करने में मददगार होता है. यूके और यूएस में इसका खूब
इस्तेमाल किया जाता है. फोटोः गूगल फ्री इमेज
5/8

भारत में आज भी गाय के मूत्र को बालों की समस्या को दूर करने के लिए किया जाता है. इतना ही नहीं, सूर्योदय से पहले गाय का मूत्र इकट्ठा कर उसे पीने पर
भी लोग यकीन करते हैं. एक कंपनी ने ऐसा ड्रिंक इजाद किया था जिसमें 5 फीसदी गोमूत्र मिला होता है. फोटोः गूगल फ्री इमेज
6/8

क्या आपने सुना है कबूतरों की बीट कभी गंजापन दूर करने के लिए इस्तेमाल हुई हो? पढ़कर आप भी चौंक गए ना? जी हां, हिप्पोक्रेट्स जिन्हें आधुनिक
चिकित्सा का पिता माना जाता था, का मानना है कि कबूतरों की में अफीम, चुंकदर, अफ़ीम और हर्सरडिश जैसी कई चीजें मौजूद होती हैं जो बालों के झड़ने की
समस्या को दूर करने में मदद करती है. फोटोः गूगल फ्री इमेज
7/8

क्या आप भी गंजेपन की समस्या से परेशान हैं? क्या आप कुछ ऐसे नए तरीके ढूंढ रहे हैं जो आपको गंजेपन से छुटकारा दिलवा सकते हैं? तो ये खबर आपके
लिए है. फोटोः गूगल फ्री इमेज
8/8

बहुत से लोग मानते हैं योगाभ्यास खासतौर पर शीर्षासन करने से बाल झड़ने की समस्या दूर होती है. फोटोः गूगल फ्री इमेज
Published at :
और देखें























