एक्सप्लोरर
वैलेंटाइन डे पर डेटिंग के लिए खुद को बेच रहा है ये आदमी, वो भी सिर्फ 720 रूपए में
1/8

पीटर ने ये भी कहा कि अगर डेटिंग पार्टनर के पेरेंट्स के संग डिनर करना है या उनके छोटे भाई-बहन के साथ खेलना है तो उसका पैसा अलग लगेगा. किसिंग, हगिंग यहां तक की पार्टनर के साथ ओवरटाइम रहने के पैसे अलग हैं.
2/8

पीटर ने विज्ञापन की हेडिंग में लिखा है कि वैलेंटाइन डे पर मुझे रेंट पर लें. पीटर ने पैकेज में कई तरह के गिफ्टस आइटम साथ लाने के प्राइज अलग रखे हैं. यहां तक कि फोटो खिंचवाने, मैकडी में मील खाने और स्पा जाने तक की अलग है.
3/8

हर पैकेज की कीमत अलग-अलग है. कई पैकेज में कॉम्बो ऑफर, नाइट आउट, वन नाइट स्टैंड तक शामिल है. इन पैकेज की शुरूआज 720 रूपए से लेकर 7 हजार रूपए तक है.
4/8

पीटर ने इसके लिए फेसबुक पर एक विज्ञापन भी दिया है. जहां पर महिलाओं के लिए आठ तरह के डेटिंग पैकेज हैं. ये डेटिंग पैकेज सिर्फ वैलेंटाइन वीक के लिए है.
5/8

12 साल की उम्र में ब्रेन में खून बहने से मरते-मरते बचा पीटर अब खुद को सेल कर रहा है ताकि महिलाएं रोमांटिक महसूस कर सकें.
6/8

न्यूजीलैंड के रहने वाले पीटर वाइल्डिंग ने महिलाओं को ऑफर दिया है कि वे उसे डेट पर ले जा सकती हैं. उसके लिए उन्हें पैसे देने होंगे.
7/8

एक पुरुष पीटर ने वैलेंटाइन डे के मौके पर खुद को लोगों से रैंट पर लेने की गुजारिश की है. इसके लिए पीटर ने कई स्पेशल पैकेज भी निकाले हैं.
8/8

वैलेंटाइन डे का युवा खासतौर पर हर साल इंतजार करते हैं. यदि आप इस साल भी सिंगल हैं पार्टनर की तलाश में हैं तो ये खबर आपके लिए है. सभी फोटोः फेसबुक
Published at :
Tags :
Valentine Dayऔर देखें
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
इंडिया
क्रिकेट
बॉलीवुड























