एक्सप्लोरर
आज से बदल गए हैं UPI के ये नियम, बार-बार बैलेंस चेक करने की आदत है तो पढ़ लें पूरी खबर
UPI Rules: भारत के करोड़ों UPI यूजर्स के लिए बड़ी खबर 1 अगस्त 2025 से लागू हुए नए नियम. अब UPI इस्तेमाल करते हुए बार-बार बैलेंस चेक जैसी सर्विसेज पर लगी लिमिट. जानें क्या हुए हैं बदलाव.
भारत में डिजिटल पेमेंट पिछले कुछ समय में काफी बढ़ा है. और इसमें सबसे ज्यादा योगदान है यूपीआई का, देशभर में करोड़ यूपीआई यूजर्स हैं. जो छोटे से छोटा और बड़े से बड़ा पेमेंट यूपीआई के जरिए करते हैं. शहरों से लेकर गांव तक यूपीआई यूज हो रहा है.
1/6

वक्त के साथ यूपीआई के इस्तेमाल करने में भी काफी बदलाव आया है. तो इसके नियम भी बदल दिए गए हैं. देश भर में आज यानी 1 अगस्त 2025 से यूपीआई के कई नियमों में बदलाव हो गया है. जिनमें बैलेंस चेक करने से लेकर और भी नियम शामिल है.
2/6

अब अगर आप बार-बार बैलेंस चेक करने के आदी हैं, तो आदत बदलनी पड़ेगी. नए नियम के मुताबिक, अब आप एक दिन में केवल 50 बार ही अपना अकाउंट बैलेंस देख सकेंगे. पहले कोई सीमा नहीं थी, लेकिन अब बार-बार बैलेंस देखने से सर्वर पर जो दबाव पड़ता था. उसे कम करने के लिए यह लिमिट तय की गई है.
Published at : 01 Aug 2025 12:28 PM (IST)
और देखें
























