एक्सप्लोरर
2.5 लाख से कम है सालाना कमाई तब भी फाइल करें ITR, जान लीजिए इसके फायदे
ITR Filing Benfits: आप ITR फाइल करते हैं. तो आपको भविष्य में कई तरह की सहूलियतें मिल सकती हैं. इसलिए अगर आपकी सैलरी सालाना 2.5 लाख रुपये से कम है. तब भी भरें ITR. जानें इसके फायदे.
ITR भरना सभी लोगों के लिए जरूरी होता है. लेकिन बहुत से लोगों को लगता है कि अगर उनकी इनकम टैक्स लिमिट से कम है तो उन्हें इनकम टैक्स रिटर्न भरने की ज़रूरत नहीं है. लेकिन यह सही नहीं है. आपको बता दें ITR में भरने के कई फायदे हैं.
1/6

ITR का मतलब सिर्फ टैक्स भरने तक ही सीमित नहीं है. बल्कि यह आपकी फाइनेंशियल प्रोफाइल को मजबूत करने वाला दस्तावेज है. इसलिए भले ही आपकी सालाना इनकम 2.5 लाख से कम हो. लेकिन आप ITR फाइल करते हैं. तो आपको भविष्य में कई तरह की सहूलियतें मिल सकती हैं.
2/6

आपको बता दें कई बार सरकारी योजनाओं का लाभ लेने, वीज़ा के लिए आवेदन करने में या किसी बड़ी रकम के लेन-देन में ITR की कॉपी जरूरी होती है. ऐसे में अगर आपने ITR रिटर्न भरा होता है. तो आपको परेशानी का सामना नहीं करना होता.
3/6

ITR फाइल करने से आपकी इनकम का रिकॉर्ड सरकारी सिस्टम में दर्ज हो जाता है. इसके चलते भविष्य में लोन लेने, क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करने में या फिर और किसी फाइनेंशियल स्कीम में इनवेस्ट करने के लिए आप ऐक भरोसेमंद कंज्यूमर बन जाते हैं.
4/6

अगर भविष्य में आपकी इनकम टैक्स लिमिट से ऊपर चली जाती है. तब भी पहले से फाइल किया गया ITR आपको बाद में ITR फाइल करने में मदद करता है. क्योंकि आप तब तक इससे टैक्स सिस्टम को समझ चुके होते हें. आपको भविष्य में ITR भरने में दिक्कत नहीं होगी.
5/6

इसके अलावा अगर आपने किसी निवेश में टीडीएस कटवाया है. तो ITR के जरिए आप उसका रिफंड भी क्लेम कर सकते हैं. यह आपके पैसे बचाने का भी एक तरीका है. इसलिए इनकम टैक्स देने के स्लैब में न आते हुए भी ITR भरना सही रहता है.
6/6

इसलिए भले ही आपकी इनकम 2.5 लाख से कम ही क्यों न हो. ITR जरूर फाइल करें. आपको बता दें इसके लिए आपके पास पैन कार्ड होना जरूरी है. इसलिए अगर आपने पैन कार्ड नहीं बनवाया है. तो इसके लिए भी अप्लाई कर दें.
Published at : 01 Jul 2025 12:29 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
























