एक्सप्लोरर
1 जुलाई के बाद से ये लोग नहीं कर पाएंगे तत्काल टिकट बुक, रेलवे ने बदल दिए नियम
Railway Tatkal Booking Rules: भारतीय रेलवे की ओर से तत्काल टिकट बुकिंग को लेकर नियमों में बदलाव कर दिया गया है. 1 जुलाई से पहले तक यह काम करवाना है जरूरी. वरना बुक नहीं कर पाएंगे तत्काल टिकट.

देश में रोजाना कई करोड़ यात्री ट्रेन के अंदर सफर करते हैं. इन यात्रियों के लिए कई करोड़ ट्रेनें चलाई जाती है. ज्यादातर यात्री ट्रेन में सफर करने से पहले रिजर्वेशन करवा कर सफर करना पसंद करते हैं. रिजर्व कोच में सफर करने वाले यात्रियों का सफर काफी आरामदायक और सुविधायुक्त होता है.
1/6

लेकिन कई बार लोग जब टिकट बुक करते हैं. तो उन्हें कंफर्म टिकट नहीं मिल पाती. उनकी टिकट वेटिंग में चली जाती है. ऐसे में लोग तत्काल बुकिंग का सहारा लेते हैं. तत्काल में कुछ सीट्स खाली रहती हैं. इसलिए अक्सर वहां कंफर्म टिकट मिल जाती है.
2/6

लेकिन अब भारतीय रेलवे की ओर से तत्काल टिकट बुकिंग को लेकर नियमों में बदलाव कर दिया गया है. भारतीय रेलवे की ओर से IRCTC अकाउंट में आधार ऑथेंटिकेशन जरूरी कर दिया गया है. बिना इसके तत्काल सुविधा का लाभ नहीं मिल पाएगा.
3/6

सरल शब्दों में कहें तो अगर 1जुलाई से पहले तक आपके IRCTC अकाउंट में आपका आधार कार्ड लिंक नहीं हुआ. तो फिर आप आईआरसीटीसी की तत्काल सेवा का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. यानी आप तत्काल में टिकट बुक नहीं कर पाएंगे सिर्फ सामान्य तौर ही कर सकेंगे.
4/6

अगर आप भी IRCTC अकाउंट के जरिए तत्काल टिकट बुक करते हैं. तो फिर जरूरी है कि आप जल्द से जल्द अपने IRCTC अकाउंट में आधार लिंक कर लें. किस तरह कर पाएंगे आप आधार लिंक चलिए आपको बताते हैं. इस बारे में पूरी प्रोसेस.
5/6

अपने IRCTC अकाउंट में आधार लिंक करने के लिए आपको सबसे पहले IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.irctc.co.in/ पर जाना होगा. इसके बाद आपको अपना यूजर आईडी, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करके लॉगिन करना होगा.
6/6

इसके बाद आपको My Profile सेक्शन में जाना होगा और Aadhaar KYC के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आप अपना आधार नंबर डालना होगा. इसके बाद आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा. जिसे दर्ज करते ही आधार लिंक हो जाएगा.
Published at : 25 Jun 2025 06:25 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement